आलू की भुजिया और अजवाइन पूरी (Aloo ki bhujia aur ajwain puri recipe in hindi)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#GA4 #Week1

आज मैंने आलू से बनी हुई एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश लाई हूं । इसको बिहार में नाश्ते में बनाया जाता है। ये बहुत ही सिंपल और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है। इसके साथ आप पराठा , रोटी या पूरी कुछ भी खा सकते है। आज मैंने इसके साथ अजवाइन की स्वादिष्ट पूरी बनाई है।इसको आप सभी भी बना कर जरूर खाएं।

आलू की भुजिया और अजवाइन पूरी (Aloo ki bhujia aur ajwain puri recipe in hindi)

#GA4 #Week1

आज मैंने आलू से बनी हुई एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश लाई हूं । इसको बिहार में नाश्ते में बनाया जाता है। ये बहुत ही सिंपल और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है। इसके साथ आप पराठा , रोटी या पूरी कुछ भी खा सकते है। आज मैंने इसके साथ अजवाइन की स्वादिष्ट पूरी बनाई है।इसको आप सभी भी बना कर जरूर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
२ लोग
  1. भुंजिया के लिए...
  2. 4-5आलू
  3. 1-2लाल मिर्च साबुत
  4. 1 छोटी चम्मचपांच फोरन
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/4 छोटी चम्मचलहसुन का पेस्ट
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2-3 चम्मचसरसों का तेल
  10. पूरी के लिए-
  11. 1 कपआटा
  12. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  13. 2-3 चम्मचघी या तेल
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को अच्छे से धो कर साफ़ कर लेंगे। फिर इसके पतले पतले टुकड़े में काट लें। मैंने इसके छिलके सहित ही काटा है। अगर आपको नहीं पसंद तो आप इसके छिलके निकाल कर काटे। पर इसको ऐसे बनाने से बहुत स्वादिष्ट लगती है।अब एक कड़ाही को अच्छे से गर्म कर ले फिर इसमें तेल को डाल कर खूब गर्म होने दे। अब इसमें लाल मिर्च और पांच फोरन डाल कर भूनें।

  2. 2

    जब ये भुन जाए तब इसमें काटे हुए आलू को डाल कर मीडियम फ्लेम पर इसको भूनेंगे।जब आलू अच्छे से भून कर ब्राउन दिखने लगे तब इसमें नमक डाल देंगे।

  3. 3

    अब आलू में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और लहसुन का पेस्ट भी डाल देंगे।अब इसको धीमी आंच पर करके ढक कर पकने देंगे। जब तक आलू अच्छे से पक नए जाए।

  4. 4

    आप इसमें १-२ चम्मच पानी की डाल सकते है ताकि मसाले जले नहीं। आलू जब अच्छे से पक जाएगा तब गैस बंद कर दे। अब आलू की भुंजिया बन कर तैयार है।इसको किसी बाउल में निकाल कर रख ले। ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। अब पूरी बनाएंगे।

  5. 5

    एक बर्तन में आटा को डाले फिर इसमें अजवाइन, नमक, और घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए एक सॉफ्ट आटा गूंथ लेंगे। अब इस आटा को ढक कर ५-६ मिनट तक रख देंगे।

  6. 6

    आटा जब अच्छे से फूल जाए तब इसको एक बार और मिला ले। अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म हीने दे। आटे की पूरी के आकार की लोई बना कर रख लेंगे। फिर इसको बेल लें।सभी आटे से ऐसे ही पूरी बेल कर रख लेंगे।

  7. 7

    तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तब आंच को मीडियम पर कर ले । अब इसमें पूरी को डाल दे फिर इसको दोनो तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे। सभी पूरी को ऐसे ही तल कर निकाल ले अब हमारी पूरी भी बन कर तैयार है।

  8. 8

    जब सभी पूरी बन जाए तब इसको किसी प्लेट में निकला कर इसको आलू की भुजिया के साथ गरमा गर्म सर्व करेंगे। इसको नाश्ते में बना कर आप भी जरूर खाएं । ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। झट से बन जाने वाली ये सिम्पल डिश को ट्राइ करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes