किशमिश की चटनी (kishmish ki chutney recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

#GA4
#Week4
#Chutney
चटनी के बिना कोई भी स्नैक्स ओर खाना अधूरा लगता है ,तो आज मेने किशमिश की चटनी बनाई जो स्वाद में खट्टी - मीठी ओर चटपटी लगती है इसे पकोड़ो या फिर पराठे पर लगा कर इस चटपटी चटनी का मज़ा ले

किशमिश की चटनी (kishmish ki chutney recipe in Hindi)

#GA4
#Week4
#Chutney
चटनी के बिना कोई भी स्नैक्स ओर खाना अधूरा लगता है ,तो आज मेने किशमिश की चटनी बनाई जो स्वाद में खट्टी - मीठी ओर चटपटी लगती है इसे पकोड़ो या फिर पराठे पर लगा कर इस चटपटी चटनी का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनीट
4-5 सर्विंग
  1. 1/2 कपकिशमिश
  2. 1/4 कपचीनी
  3. 2लालमिर्च
  4. 2 बड़े चम्मचमोटी कसी हुई अदरक
  5. 1 छोटा चम्मचलालमिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचतिल
  7. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  8. 1/4 छोटा चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  9. 1/2 कपसिरका
  10. 1/4 छोटा चम्मचकाला नमक
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनीट
  1. 1

    सब से पहले किशमिश को अच्छे से धो ले फिर 20 से 25 मिनीट के लिए थोड़े पानी में भिगो दे

  2. 2

    अब 25 मिनीट पानी में भीगने के बाद एक पेन में पानी सहित किशमिश डाले फिर कटी हुई लालमिर्च,लालमिर्च पाउडर,तिल,नमक,काला नमक,कालीमिर्च पाउडर,भुना जीरा पाउडर ओर चीनी डाले ओर साथ ही साथ सिरका भी डाल दे ओर गैस आन कर दे ओर मीडियम आँच पर पकने रख दे

  3. 3

    अब किशमिश में एक उबाल आने के बाद पेन को ढक्कन से ढक दे ओर 10 -12 मिनीट तक पकाये

  4. 4

    अब देखिए चटनी अच्छे से पक गयी है सारा पानी ओर सिरका किशमिश ने अच्छे से सोक लिया है अब गैस बन्द कर के इसे ठंडा होने के लिये रख दे

  5. 5

    अब किशमिश का मिश्रण ठंडा होने पर इसे ब्लेंडर में दरदरा ब्लेंड कर ले

  6. 6

    लीजिये किशमिश की चटपटी चटनी तैयार है इसे आप पराठे, ब्रेड या पकोड़ो के साथ सर्व करे ओर चटपटी को एन्जॉय करे (इसे एयरटाइट कन्टेनर में बंद कर के रेफ्रिजरेटर में रख कर 15 से 20 दिन स्टोर कर सकते है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

Similar Recipes