पपीता मिल्कशेक (papita milkshake recipe in Hindi)

शशी साहू गुप्ता
शशी साहू गुप्ता @cook_26444981
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपपीता के छिलकर कटे हुये टुकडे
  2. 1/2+1/4 कप मिल्क फ्रीज का ठंडा दूध
  3. 1 टी स्पूनताजी मलाई
  4. 2इलायची
  5. स्वादानुसारचीनी
  6. 2चेरी
  7. 2-3 तुलसी या पुदीना के पत्ते गार्निश करने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीनी और इलायची को छिलकर जार मे डाले और मिक्सर मे पीस ले

  2. 2

    अब उसमे पपीता और 1/4 कप दूध डाले और मिक्सर मे चला ले

  3. 3

    फिर बचा हुआ 1/2 कप दूध और मलाई डाले और वापिस से घुमा ले । फिर गिलास मे निकाले उपर से चेरी और तुलसी पत्ती या पुदीना पत्ती से गार्निश करे और ठंडा ठंडा पपीता मिल्क शेक को पीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशी साहू गुप्ता
पर

Similar Recipes