बिटरुट सूजी कटलेट (beetroot suji cutlet recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बडी साइज की बिटरुट
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  5. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ कैपसिकम
  6. 2 चम्मचमैगी मसाला
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 2 चम्मच मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिटरुट और उबले हुए आलू को ग्रेटर के सहायता से किस लिजिये अछेसे

  2. 2

    सूजी को हल्का सा भुन कर निकाल ले

  3. 3

    एक बडे बर्तन मे किसा हुआ आलू बिटरुट सूजी कटा हुआ प्याज़ कैपसिकम मैगी मसाला मिर्च पाउडर और नमक डालकर अछेसे मिला लीजिये और डो के तरह तैयार कर लीजिए

  4. 4

    अब हाथों मे तेल लगाकर थोड़ा थोडा मिश्रन हथेली मे ले और कटलेट का सेप दे

  5. 5

    पैन मे तेल गरम करे और तैयार किए हुए कटलेटस् पैन मे डालकर दोनो तरफ से करारे होने तक धिमी आंच पर शेक लिजीए

  6. 6

    गरमा गरम बिटरुट सूजी कटलेट तैयार है इसको मनपसंद चटनी या सस् के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes