सिंघाडे की आटे का हलवा (वर्त स्पेशल)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#navratri2020
जैसा की हम सभी जानते हैं कि अभी नवरात्रि पर्व का समय चल रही है और सभी माता रानी की पूजा सेवा सच्चे मन से कर रहे हैं। और बड़ा मजा आता है। माता रानी की जगराता करने में। तरह-तरह के पकवानों की सजावट ; फुलो की महक, चारो तरफ से माता की गुणगान, वो शंखनाद की गूँज ; मंदिरों में जलता दिया ; हर तरफ घंटीयो की आवाज ; मानो जैसे मन को झुमने पर मजबूर कर रही हो ; और हो भी क्यूँ नहीं माता अपने भक्तों से मिलनें घोड़े पर सवार होकर आई है। तो इस पावन अवसर पर हमनें भी कई व्यंजन बनाई है जिसमें से एक हमनें पोस्ट कर रही हूँ।

सिंघाडे की आटे का हलवा (वर्त स्पेशल)

#navratri2020
जैसा की हम सभी जानते हैं कि अभी नवरात्रि पर्व का समय चल रही है और सभी माता रानी की पूजा सेवा सच्चे मन से कर रहे हैं। और बड़ा मजा आता है। माता रानी की जगराता करने में। तरह-तरह के पकवानों की सजावट ; फुलो की महक, चारो तरफ से माता की गुणगान, वो शंखनाद की गूँज ; मंदिरों में जलता दिया ; हर तरफ घंटीयो की आवाज ; मानो जैसे मन को झुमने पर मजबूर कर रही हो ; और हो भी क्यूँ नहीं माता अपने भक्तों से मिलनें घोड़े पर सवार होकर आई है। तो इस पावन अवसर पर हमनें भी कई व्यंजन बनाई है जिसमें से एक हमनें पोस्ट कर रही हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सदस्य के लिए
  1. 500 ग्राम सिंघाडे की आटा
  2. आवश्यकता अनुसार चीनी
  3. आवश्यकता अनुसार घी
  4. 4 चम्मचकटे हुए ड्राई फ्रूटस
  5. 2कुटी हुई इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे को लो फ्लेम में गोल्डन ब्राउन होने तक भूने, फिर आवश्यकता अनुसार घी डाले।

  2. 2

    अब घी को अच्छी तरह से मिला कर चीनी डाले और मिला लें। चीनी के मिल जाने पर आवस्यकता अनुसार पानी डाले और लगातार चला लें और लम्स ना हो जाए, इसका ध्यान रखें।

  3. 3

    जब गाढ़ी हो और चारो तरफ से हलवा चीपकने लगे तो गैस बंद कर दे। और किसी गहरी थाली में घी से ग्रिश कर लें।

  4. 4

    अब हलवे को थाली में डाल कर ; टैप करे और कटे हुए ड्राई फ्रूटस और कुटी हुई इलायची डाल दे। जब थोड़ा ठंडी हो तो चाकू से बर्फी के सेप में काटे।

  5. 5

    और माता रानी ; देवी दुर्गा को भोग लगा कर; प्रसाद वितरण करे। सब बोलो सच्चे दरवार की ; मा भवानी की जय।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes