पालक पनीर (palak paneer recipe in hindi)

Sushmita Rajput
Sushmita Rajput @cook_26245841
Indore Mp
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 100 ग्रामपालक
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 3टमाटर
  4. 3प्याज
  5. 3हरी मिर्च
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. 100। ग्राम तेल
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1/2 चम्मचगरम मसला
  14. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पालक को धो कर पानी मे डाल के उबलेगे जब तक पालक पकेगा तब तक प्याज़ को फ्राई कर लगे प्याज़ फ्राई हो जाये तो निकल लगे

  2. 2

    और प्याज़ टमाटर हरा मिर्च को पीस लगे एक साथ और पेस्ट बन लगे और पालक को भी पीस लगे

  3. 3

    पनीर कट कर लगे फिर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट नमक डाल कर मिक्स कर लगे और फ्राई कर लगे पूरे पनीर को

  4. 4

    कढाई मे तेल डालेंगे और उसमे तेजपत्ता लाल मिर्च डालेंगे फिर टमाटर वाला पेस्ट डालेंगे और अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे

  5. 5

    और फिर सारे मसले को पानी मे मिक्स कर के डालेंगे और जब मसला पक जाये तो पालक डालेंगे

  6. 6

    और फ्राई करेगे और फिर पनीर डालेंगे और 10 मिनट पकाएँगे कम आंच पे फिर पानी डाल के पकाएँगे 10 मिनट

  7. 7

    और हमारा पालक पनीर तैयार हो गया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushmita Rajput
Sushmita Rajput @cook_26245841
पर
Indore Mp

Similar Recipes