हेल्दी स्प्राउड चाट (sprout chat recipe in hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#Bf
सुबह सुबह रोज़ क्या नाश्ता बनाया जाय उससे फ्री रहे, एक दिन पहले ही तैयार कर लीजिए, और सुबह ही हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार है

हेल्दी स्प्राउड चाट (sprout chat recipe in hindi)

#Bf
सुबह सुबह रोज़ क्या नाश्ता बनाया जाय उससे फ्री रहे, एक दिन पहले ही तैयार कर लीजिए, और सुबह ही हेल्दी ब्रेकफास्ट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपमौठ
  2. 1बारीक कटी प्याज
  3. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  4. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. कुछहरा धनिया कटा हुआ
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. 1नींबू का रस
  11. 1 चम्मचअनार के दाने
  12. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मौठ को धोकर साफ पानी में 5 घंटे में भिगोकर रखें

  2. 2

    फिर पानी से निकलकर, स्प्राउड मेकर या कपड़े में बाँधकर 6-7 घंटे तक रखें फिर स्प्राउट्स बनकर तैयार हों जाएगें

  3. 3

    फिर एक बाउल में स्प्राउड और कटी हुई प्याज़ और कटे हुए टमाटर, हरा धनिया, हरी मिर्च और सारे मसाले और नमक, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कीजिए और अनार के दाने डालकर तैयार कीजिए

  4. 4

    तैयार है स्वादिष्ट और हेल्दी स्प्राउड चाट बनकर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes