छोले भटूरे और साबुदाने की खीर (Chole bhature aur sabudane ki khe

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Bf
#BreadDay
#WLP
आज नवरात्री का पहला दिन था और बीना प्याज़ लहसुन से बनाया माता रानी का भोग ।

छोले भटूरे और साबुदाने की खीर (Chole bhature aur sabudane ki khe

#Bf
#BreadDay
#WLP
आज नवरात्री का पहला दिन था और बीना प्याज़ लहसुन से बनाया माता रानी का भोग ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 250 ग्रामकाबुली चने
  2. 3 कपमैदा
  3. 1 कटोरीदही
  4. 2 चमचनमक
  5. 1 चमचलाल मिर्च
  6. 1 चमचगरम मसाला
  7. 1 चमचअमचुर
  8. 4टमाटर
  9. 4हरी मिर्च
  10. 2 चमचबेसन
  11. 1/2 चमचहल्दी
  12. 1 टुकड़ाअदरक (1इन्च)
  13. 4 चमचतेल
  14. 1 चमचजीरा
  15. 1 चमचअजवाइन
  16. 4 चमचखीर के लिये साबुदाना भीगा हुआ
  17. 1पैकेट दूध
  18. 10बादाम
  19. 8काजू,
  20. 10किशमिश
  21. 4 चमचशक्कर
  22. आवश्यकतानुसार तेल बटूरे तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    पहले छोले को रात भर पानी मे भीगा दे,सबेरे उनको 5,6 सीटी लगा ले 1 चमच नमक डाल कर ।फिर 4 टमाटर4,5 मिर्च और अदरक 1 टुकड़ा को मिक्सी मे पीस ले ।

  2. 2

    अब गैस पर पेन रखे और 4 चमच तेल डाले फिर 1 चमच जीरा,और फिर 2 चमच बेसन डाल कर भूने,फिर बेसन जब सुनहरा हो जायेतब 1कप पानी डाले ।फिर टमाटर पीसा हुआ डाले।

  3. 3

    फिर चना और थोड़ा 5 छोट्टे आलू डाले और नमक 1/2 चमच,लाल मिर्च 1 चमच,1/2 चमच हल्दी,और भूने फिर पानी डाले ।10 मिनट सीम मे रखे।फिर 1 चमच गरम मसाला,1 चमच अमचुर और धनिया पत्ता डाल दे ।तैयार है छोले । 3 कप मैदा ले उसमे 1 चमच अजवाइन डाले,1/2 चमच नमक,और 1 कप दही डाल कर आटा गूथ ले ।कम से कम 5 घण्टे पहले गूथ कर रखे ।

  4. 4

    1 छोट्टी कटोरी साबुदाना 3 घण्टे भीगा कर रखे ।फिर दूध को गैस पर रखे उबलने ।दूध मे 4 इलायची डाल दे कुट कर ।जब दूध अच्छे से उबल जाये तब साबुदाना डाल दे ।और 10 मिनट सीम मे उबलने दे ।बादाम,काजू,और किशमिश भी डाल दे ।खीर तैयार है ।

  5. 5

    अब बटूरे के आटे को 1 चमच तेल से एक कर ले फिर लोई को बेल कर तल ले।इस तरह सब बटूरे तल ले। और माता रानी को भोग लगाये और कन्या को खिला दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes