मसाला पापड़  सलाद (masala papad salad recipe in Hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15मिनट
2लोग
  1. 5-6पापड़
  2. 1 कटोरीचना दाल फुलाकर उबली हुई
  3. 1/2 कटोरीफल्ली दाने भून कर दरदरे पिसे हुए
  4. 2मीडियम साइज प्याज
  5. 2मीडियम साइज टमाटर
  6. 2हरी मिर्च, हरा धनिया
  7. 1 नींबूका रस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारऑयल
  10. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा, काली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10-15मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री लेकर फल्ली दाने भून लें और पापड़ फ्राई कर लें फिर चना दाल को 1-2घंटे फुला कर उबालें।

  2. 2

    फिर प्याज़ टमाटर धनिया पत्ती मिर्च सभी को धोकर बारीक काटले और फिर उबली चना दाल लें उसमें सभी मसाले नमक और कटे हुए टमाटर,धनिया पत्ती, मिर्च,प्रयास मिलाकर एक नींबू का रस मिलाएं।

  3. 3

    स्वाद और पापड़ तैयार है अब इसे सर्व करने के लिए एक सर्विग प्लेट में दो पापड़ रखकर उसमें तैयार किया स्वाद रखकर ऊपर से धनिया पत्ती और चाट मसाला डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes