गुड़ से बने चीले (gur se bane cheele recipe in Hindi)

Deepali Jain
Deepali Jain @cook_26219246

#Bf.मीठे में राजा है गुड़

गुड़ से बने चीले (gur se bane cheele recipe in Hindi)

#Bf.मीठे में राजा है गुड़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट।
3 लोगों के लिए।
  1. 250 ग्रामगुड।
  2. 2 चुटकीनमक।
  3. 2 बड़े चम्मचघी।
  4. 2 चुटकीसोडा।
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर।
  6. 3-4बादाम बारीक पिसी हुई।
  7. 3-4काजू बारीक पिसे हुए।
  8. 2 कटोरीआटा।
  9. 1गिलास पानी।

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट।
  1. 1

    सबसे पहले एक तपेली में गुड़ लेंगे उसमें पानी डाल देंगे। और 10 मिनट के लिए ढककर रख देंगे। जिससे गुड पूरी तरीके से पानी में घुल जाएगा।

  2. 2

    अब तैयार हुए घोल में धीरे धीरे कर के आटा को डालेंगे। आटा अच्छे से मिक्स होने के बाद। उसमें काजू, बादाम, इलायची पाउडर, नमक, सोडा सभी को अच्छे से मिक्स कर देंगे।

  3. 3

    अब गैस पर तवा रखेंगे तवा गर्म होने पर चारों तरफ घी लगा देंगे। और जो गुड़ का मिश्रण तैयार हुआ है। वह चम्मच की सहायता से तवे पर फैला देंगे।

  4. 4

    अब गुड़ के चीले को घी लगाकर दोनों साइड से अच्छे से शेक लेंगे। और गरमा गरम परोसे।

  5. 5

    तो तैयार है मीठे का राजा गुड। और गुड़ से बने चीले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepali Jain
Deepali Jain @cook_26219246
पर

Similar Recipes