कुट्टू के आटे की पकोड़ी (kuttu ke atte ki pakodi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीकुट्टू का आटा
  2. 4आलू
  3. स्वादानुसारसेँधा नमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. 1बडा चम्मच पिसा साबुनदाना

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे आटे मे साबूदाना पाउडर अच्छे से मिलाएं फिर नमक लाल मिर्च कटी हरी मिर्च जीरा पाउडर मिलाएं अब पानी की सहायता से इसको घोले,घोल पकौड़ीसे थोडा पतला रखेंगे क्योंकि साबूदाना फूलेगा अब घोल को एक तरफ रख दे ।

  2. 2

    इसके बाद आलू को अच्छे से धोकर छील ले फिर आलू को गोल गोल चिप्स की तरह काट ले फिर उस को घोल मे डाल दे।

  3. 3

    इसके बाद कडाही मे तेल गैस पर रखें जब तेल गर्म हो जाए तो डिप किए हुए आलू को एक एक करके कडाही मे डाले ।2-3मिनट सिकने के बाद उसे पलट दे अब यह दोनो तरफ से करारी होकर सिक जाएगी इसे एक प्लेट मे निकाल कर गर्मागर्म क्रीस्पी पकौड़ीइमली या पोदिने की चटनी के साथ र्सव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes