छोले और बटर नान (chole aur butter naan recipe in hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बटर नान केलिए
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 2 चम्मचदही
  7. 1पैकेट इनो
  8. 2 चम्मचकटी हुई हरी धनियां
  9. 1/2 चम्मचकलौंजी
  10. 1टिक्की बटर
  11. छोले बनाने के लिए
  12. 500ग्रा म काबुली चना
  13. 4टमाटर
  14. 1टुकड़ा अदरक
  15. 8-9हरी मिर्च
  16. 2बडी इलायची
  17. 4लौंग
  18. 6-7काली मिर्च
  19. 1टुकड़ा दालचीनी
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 4 चम्मचसाबुत धनियां
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1/2 चम्मचजीरा
  24. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  25. 1 चम्मचचाय की पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मैदा लेते हैं फिर इसमे नमक चीनी तेल ईनोव दही डालकर मिक्स कर लेते हैं फिर इसमे गुनगुना पानी डालकर इसे अच्छे से गूथ लेते हैं ।और फिर इसे ढक कर 4-5 घंटे के लिए रख देते हैं ।

  2. 2

    काबुली चने को 6-7 घंटे के लिए भिगो देते है ।जब यह अच्छे से फ़ूल जाय तो इसे कुकर मे डालकर इसमे पानी नमक व सोडा डालकर 3-4 सीटी दिला देते हैं ।

  3. 3

    कटे टमाटर हरी मिर्च अदरक को मिक्सी में डालकर उसमे साबुत धनियां लौंग बडी इलायची दालचीनी व काली मिर्च को डालकर इसका पेस्ट बना लेते हैं ।साथ ही इसमें चाय की पत्ती भी डाल दे ते हैं ।

  4. 4

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें हींग व जीरा डालकर भूने फिर इसमे हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर ले फिर इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर भूने जब यह तेल छोड़ने लगे तो गैस बन्द कर देते हैं ।

  5. 5

    अब गले छोले मे भुना मसाला दाल देते हैं और फिर इसमे नमक व अमचूर की कली डालकर 2 सीटी दिला देते हैं ।

  6. 6

    छोले तैयार है इसे हरी धनियां से गार्निश क्र लेते हैं ।

  7. 7

    अब मैदे की लोई बना कर इसे लम्बा लम्बा बेल लेते हैं ।तवे को गर्म कर लेते हैं ।बेले हुए नान पर पानी लगा देते हैं और पानी लगी हुई ओर से नान को तवे पर डाल देते हैं ।

  8. 8

    अब इस नान पर कटी हुई हरी धनियां व कलौंजी लगा कर हाथ से दबा देते है ।जब यह एक ओर से सिक जाय तो तवे को उल्टा करके नान को गैस पर घुमा घुमा कर शेक लेते है।

  9. 9

    जब ये अच्छे से सिक जाय तो इसे पर बटर लगाकर इसे गरमागरम छोले के साथ सर्व करते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChole and Butter Naan