कढ़ाई छोले और बटर नान (Kadai chole aur butter naan recipe in Hindi)

Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
Moradabad (Uttar Pradesh)

#2021 नए साल के पहले दिन की शुरुआत स्वादिष्ट खाने से हो बात ही क्या है इसलिए मैंने बनाए हैं कढ़ाई छोले और साथ में है बटर नान ।

कढ़ाई छोले और बटर नान (Kadai chole aur butter naan recipe in Hindi)

#2021 नए साल के पहले दिन की शुरुआत स्वादिष्ट खाने से हो बात ही क्या है इसलिए मैंने बनाए हैं कढ़ाई छोले और साथ में है बटर नान ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. छोले बनाने के लिए
  2. 2 कपकाबुली चने भीगे हुए
  3. 2 बड़े प्याज़
  4. 3बड़े टमाटर
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1.1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक और लालमिर्च
  8. 1 चम्मचज़ीरा
  9. 4 चम्मचघी या तेल
  10. 1 चम्मचचना मसाला
  11. 1/4 चम्मचखटाई
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  13. 1सूखी लाल मिर्च
  14. 4लौंग
  15. 1तेज पत्ता
  16. 1 टुकड़ादालचीनी
  17. बटर नान बनाने के लिए
  18. 3 कपमैदा
  19. 1/4 चम्मचनमक
  20. 1/4 चम्मचचीनी
  21. 1/2 कपदही
  22. 3 चम्मचतेल
  23. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  24. आवश्यकतानुसार बटर
  25. आवश्यकतानुसार पानी या दूध आटा गूँथने के लिए

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चने को 4-5 घंटे के लिए भिगो देंगे फिर कुकर में डाल देंगे और 3-4 लौंग,तेज पत्ता,एक टुकड़ा दालचीनी और नमक डाल कर उबाल लेंगे ।5-6 सिटी आने के बाद गैस बंद कर देंगे।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल डाल कर हींग और ज़ीरा डालेंगे,सूखीं लाल मिर्च डालेंगे फिर अदरक लहसुन का पेस्ट और बारीक कटी हुई प्याज़ डालेंगे और अच्छे से भून लेंगे ।अब धनिया पाउडर और लाल मिर्च डालेंगे और पिसे हुए टमाटर डाल देंगे और मसाले को अच्छे के भून लेंगे ।

  3. 3

    अब उबले हुए चने डालेंगे और मिक्स करेंगे ।खटाई और चना मसाला डालेंगे अगर जरूरत हो नमक और डाल सकते हैं।अब 10-12मिनट तक धीमी आँच पर पकने देंगे ।कड़ाई छोले रेडी हैं

  4. 4

    नान बनाने के लिए एक परात में बताई हुई सभी सामग्री को डाल कर मिक्स करेंगे।हल्के हाथ से मसल मसल कर आटा गूँथेंगे।थोड़ा सा दूध भी डाल सकते हैं इससे आटा सॉफ़्ट रहेगा।

  5. 5

    अब एक लोई को लेकर थोड़ा सा बेलकर उसपर घी लगाकर उसे रोल करेंगे और फिर से लोई बनाकर उसे बेल लेंगे मनचाहे आकार में।अब उसपर धनिया पट्टी लगा देंगे।

  6. 6

    अब गरम तवे पर डालने से पहले नान के एक साइड पानी लगाकर पानी वाली साइड से तवे पर चिपका देंगे।जब नीचे से सिक जाए तो तवे को गैस पर उल्टा करके नान को दूसरी साइड से भी शेक लेंगे ।बस अब बटर लगा देंगे और सर्व करेंगे कढ़ाई छोले के साथ ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashi Mudgal
Rashi Mudgal @cook_21037099
पर
Moradabad (Uttar Pradesh)
i enjoy cooking...i m a creative person and like to learn everytime...for me cooking works as a stress buster and energy booster❤
और पढ़ें

कमैंट्स (11)

Similar Recipes