आलू का हलवा (aloo ka halwa reicpe in Hindi)

Neha
Neha @cook_24495048
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5 आलू -( उबले हुए आलू)
  2. 1/2 कपचीनी -
  3. 1 कपघी -
  4. गानिस् के लिए
  5. 4काजू - (बारीक कटे हुए)
  6. 4बादाम - (बारीक कटे हुए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले हुए आलू को ठंडा होने के बाद छील कर तोड़ लेगे। एक कढ़ाई में घी डालिये और गरम होने के बाद आलू डाल कर कलछी से चलाते हुए धीमी आँच पर भून लेगे जब तक ऊपर घी न आ जाए।

  2. 2

    आलू भून गए अब इसमे चीनी डालकर मिला लेगे और चीनी घोल जाने मे 5 मिनिट का वक्त लगता है और इस समय हम हलवा को लगातार कलछी से चलाते रहेंगे।

  3. 3

    आलू का हलवा बनकर तैयार है आंच को बन्द कर देगे।और आलू के हलवे को एक बाउल में निकाल लेगे इसमे काजू और बादाम डाल कर मिला देगे। लिजिए आलू का हलवा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha
Neha @cook_24495048
पर
Delhi

Similar Recipes