लौकी की बर्फी (lauki ki barfi recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
8 सर्विंग
  1. 2 कपकसी हुई लौकी
  2. 2 कपदूध
  3. 1/4 कपचीनी
  4. 1 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/4 कपकाजू
  6. 2 बड़े चम्मचघी
  7. 1 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारचांदी का वर्क
  9. आवश्यकतानुसारखाने वाला हरा रंग

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सब से पहले लौकी का छिलका उतार कर किस ले फिर कसी हुई लौकी को हाथ से दबा दबा कर उसका पानी निकाल लेंगे

  2. 2

    काजू को ब्लेंडर में दरदरा पीस कर दरदरा सा पाउडर बना ले

  3. 3

    अब एक कढाई में घी गर्म करे फिर कसी हुई लौकी डाल कर थोड़ी देर भुने फिर ढक्कन से ढक कर कम आँच पर 3-4 मिनीट पकाये ताकि लौकी नरम हो जाये
    अब दूध डाल कर पकाये जब तक दूध सुख ना जाए

  4. 4

    अब चीनी डाले ओर अच्छे से चलाये ओर लौकी चीनी सोक कर ले तब तक पकाये फिर मिल्क पाउडर डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  5. 5

    अब 1 से 2 बूँद हरे फ़ूड कलर की डाले ओर काजू पाउडर ओरइलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करते हुए थोड़ा ओर पकाये अब देखिए लौकी का मिश्रण सुख गया है ओर गाढा हो गया गए अब गैस बंद कर दे

  6. 6

    बर्फी जमाने की ट्रे को घी से ग्रीस करे ओर लौकी का मिश्रण डाले ओर अच्छे से थपथपाये ओर ढक कर बर्फी को जमने रख दे

  7. 7

    लीजिये बर्फी अच्छे से जैम चुकी है अब काजू का पाउडर ऊपर से डाले ओर फिर चांदी का वर्क लगाए

  8. 8

    मनचाहे शेप में बर्फी काट ले ओर सर्व करे ओर स्वादिष्ट बर्फी का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

Similar Recipes