सिन्धी छोले (chole recipe in hindi)

Mahima Thawani
Mahima Thawani @cook_24997873

#GA4
#WEEK6
छोले बहुत तरह से बनाए जाते है और सभी का स्वाद भी अलग ही होता है।
आज मैंने अपनी मां वाली रेसिपी से छोले बनाए है जिनको हम लौंग वहां पूरी के साथ खाते थे।

सिन्धी छोले (chole recipe in hindi)

#GA4
#WEEK6
छोले बहुत तरह से बनाए जाते है और सभी का स्वाद भी अलग ही होता है।
आज मैंने अपनी मां वाली रेसिपी से छोले बनाए है जिनको हम लौंग वहां पूरी के साथ खाते थे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामछोले भिगोए हुए
  2. 2बड़े प्याज
  3. 3बड़े टमाटर
  4. 1बड़ीइलायची
  5. 2छोटीइलायची
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2-3 साबुत लाल मिर्च
  8. 3-4 लौंग
  9. छोटाटुकड़ा दालचीनी
  10. 2आलू
  11. 1 चम्मचहल्दी मिर्च धनिया पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/2 कपतेल
  14. करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिगोए छोले को पानी से निकाल के अच्छे से धो ले और एक कुकर में डाल कर ३ कप पानी डाल दे।

  2. 2

    आलू को भी छील कर छोले के साथ डाल दे और थोडा नमक डाल कर ३ सीटी आने तक उबाल ले।

  3. 3

    अब कुकर को खाली कर के छोले और आलू को छलनी में निकाल ले।

  4. 4

    अब एक मिक्सर ग्राइंडर में प्याज,खड़ा मसाला(लौंग,इलाइची,दालचीनी,जीरा) डाल कर ग्राइंड कर ले।

  5. 5

    अब कुकर में तेल डाल कर करी पत्ता डाल दे।

  6. 6

    करी पत्ता तड़कने लगे तो उसमे पीसा हुआ प्याज़ का मसाला डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भून ले।

  7. 7

    अब इसमें टमाटर ग्राइंड करके उसका पेस्ट डाल दे।

  8. 8

    अब हल्दी नमक लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाल के अच्छी तरह से भुन ले।

  9. 9

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो उसमे छोले और आलू डाल कर मिक्स कर ले।

  10. 10

    अब उसमे ३ कप पानी डाल कर कुकर का ढक्कन लगा ले।

  11. 11

    १ सीटी आने पर गैस की आंच धीमी कर ले।

  12. 12

    २ मिनट बाद गैस बंद कर ले।

  13. 13

    पूरी या भटूरे के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahima Thawani
Mahima Thawani @cook_24997873
पर

Similar Recipes