पनीर पसंदा

Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
Ahmednagar Maharashtra India

#GA4
Paneer
#week6

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. ग्रेवी के लिए
  3. 3पयाज
  4. 2टमाटर
  5. 7-9लहसुन की कली
  6. 1 चम्मचजिरा
  7. 1/4 चम्मचदालचीनी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  12. लाल स्टफीग के लिए
  13. 2 चम्मचसंगदाने की चटनी
  14. 1 चम्मचबेसन।
  15. 2 चम्मचगाड़ी हरी चटनी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पयाज को लम्बे लम्बे टुकडे में काट ले और कढाई में तेल गरम कर के प्याज डाल कर भुने और हल्का लाल रंग का होने दे फिर टमाटर और लहसुन डाल कर मिला ले अब गैस बंद कर ले और थंडा होने के बाद मिकसर में पेस्ट करें ।

  2. 2

    अब कडाही में तेल गरम कर के जिरा दालचीनी का पाउडर लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर नमक किचन किंग मसाला डाल कर मिक्स करें और मिकसर में पिसी हुई पेस्ट डालें ।

  3. 3

    थोड़ा सा पनीर गेरड कर के डालें और मिला ले अब इस में थोडा पानी डाल कर मिला ले अब इस कसुरी मेंथी और हरा धनिया डाल कर 2 मिनट तक सिम गैस पर पकाए फिर गैस बंद कर ले ।

  4. 4

    अब एक पेन में तेल गरम कर के बेसन को भुनते हुऐ संगदाने की चटनी मिला ले और एक बाउल में निकल ले और हरी मिर्च भी एक बाउल में रखें ।

  5. 5

    अब पनीर के चोकोन पिसेस करें और तीन तीन का सेट करें ।

  6. 6

    अब एक पिस पर हरी चटनी लगाकर दुसरा पनीर का पिस रखें फिर बेसन और शंगदाने का बैटर रख दे और पनीर का पिस रखें फिर बेसन के पकोड़े जैसा पतले बेटर में डीप कर के तले और गिरवी में डाल कर सर्व करें ।

  7. 7

    आप की स्वादिष्ट गरमा गरम पनीर पसंदा तयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Simran Bajaj
Simran Bajaj @SimranBajaj
पर
Ahmednagar Maharashtra India
I m very passionate about cooking 😍
और पढ़ें

Similar Recipes