पनीर पसंदा

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

वैसे तो पनीर की बहुत सी सब्जियां खाई है पर आज मैंने पनीर पसंदा बनाया है इसमें पनीर की पॉकेट बना कर हरी चटनी पनीर की स्टाफिंग करते हैं और टमाटर प्याज काजू की क्रीमी ग्रेवी बनाई जाती हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है
#GA4
#week6
#पनीर
#पनीर पसंदा

पनीर पसंदा

वैसे तो पनीर की बहुत सी सब्जियां खाई है पर आज मैंने पनीर पसंदा बनाया है इसमें पनीर की पॉकेट बना कर हरी चटनी पनीर की स्टाफिंग करते हैं और टमाटर प्याज काजू की क्रीमी ग्रेवी बनाई जाती हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है
#GA4
#week6
#पनीर
#पनीर पसंदा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250गरम पनीर
  2. 3टमाटर
  3. 12काजू
  4. 2प्याज
  5. 3हरी इलायची
  6. 1 टुकड़ादालचीनी
  7. 2तेज पत्ता
  8. 3लौंग
  9. 1 टुकड़ाजावित्री
  10. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 2 चम्मचहरी धनिया की चटनी
  12. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  13. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 2 चम्मचदेगी मिर्च
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1 चम्मचगरम मसाला
  20. नमक स्वादानुसार
  21. ऑयल

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    प्याज को रफ्ली काट कर ऑयल में हल्का भूरा होने तक भून कर निकाल लेंगे फिर उसी कड़ाई में टमाटर काजू हरी इलायची,लौंग दालचीनी जावित्री डालकर पका लेंगे और एक प्लेट में निकाल लेंगे और ठंडा होने देंगे

  2. 2

    पनीर को ट्राइंगल में काट लेंगे लेकिन पनीर के पीस थोड़े मोटे मोटे ही काटेंगे जिससे उसके बीच में स्टाफिंग भर सके

  3. 3

    एक बाउल में थोड़ा पनीर घिस कर उसमे (हरी धनिया हरी मिर्च नीबू लहसुन नमक डालकर चटनी बना लेंगे) हरी चटनी,नमक,भुना जीरा मिला लेंगे

  4. 4

    अब पनीर के टुकड़ों के बीच में काट लगा कर उसमे पनीर की स्टाफिंग भर देंगे लेकिन कट लगाते समय ये ध्यान रखना है की पनीर पीछे से जुड़ा रहे

  5. 5

    अब एक बाउल में कॉर्न फ्लोर का घोल बनाकर उसमें पनीर के टुकड़ों को डीप करके एक फ्राई पैन में डालकर फ्राई कर लेंगे

  6. 6

    अब फ्राई प्याज को पीस कर पेस्ट बना कर एक बॉउल में निकाल लेंगे फिर टमाटर काजू को भी पीस कर पेस्ट बना लेंगे पैन में ऑयल डालकर जीरा तेजपत्ता डालकर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भून लेंगे फिर टमाटर का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर पकने देंगे

  7. 7

    अब इसमें हल्दी,देगी मिर्च स्वादनुसर नमक डालेंगे थोड़ा भूनने पर फ्राई प्याज का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लेंगे आधा कप गरम पानी डालेंगे फिर उसमे कसूरी मेथी और गरम मसाला चीनी डालकर ढक देंगे

  8. 8

    अब इसमें पनीर के टुकड़े डाल कर क्रीम डालेंगे लीजिए हमारा पनीर पसंदा खाने के लिए तैयार हैं

  9. 9

    लीजिए नान के साथ पनीर पसंदा को सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes