ब्लश स्मूदी बाउल (Blush Smoothie Bowl recipe in hindi)

Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
गुरुग्राम

#bcam2020 #Gharelu कर्क रोग से बचने के लिए हमें रोज़ के खाने में प्रचुर मात्रा में प्रतिरोधक क्षमता वाले खाद्य पदार्थ लेने चाहिए। सुपर फ़ूडस में ओट्स, सेब,बीटरूट, केला,अखरोट, चिया सीड्ज़ , पमकिन सीड्ज़ ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थ हें जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।यही नहीं कीमोथेरपी के वक़्त रोगी को सुपाच्य और सरल खाना देना होत यह स्मूदी एक उपयुक्त रेसिपी है।यह अपने आप में एक संपूर्ण आहार है।

ब्लश स्मूदी बाउल (Blush Smoothie Bowl recipe in hindi)

#bcam2020 #Gharelu कर्क रोग से बचने के लिए हमें रोज़ के खाने में प्रचुर मात्रा में प्रतिरोधक क्षमता वाले खाद्य पदार्थ लेने चाहिए। सुपर फ़ूडस में ओट्स, सेब,बीटरूट, केला,अखरोट, चिया सीड्ज़ , पमकिन सीड्ज़ ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थ हें जो हमारी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है।यही नहीं कीमोथेरपी के वक़्त रोगी को सुपाच्य और सरल खाना देना होत यह स्मूदी एक उपयुक्त रेसिपी है।यह अपने आप में एक संपूर्ण आहार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
1 लोग
  1. 2केले
  2. 100 ग्रामव्हाइट ओट्स
  3. 1सेब
  4. 1/2चुकंदर
  5. 3-4 चम्मचकोकोनट मिल्क
  6. 4 चम्मचगार्निशिंग के लिए अनार के दाने
  7. 4-5गिरी अखरोट
  8. 10पमकिन सीड्ज़
  9. चिया सीड्ज़

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ओट्स को पीस लें। अब सभी फल जैसे केला, सेब और चुकुंदर को काटे और ब्लेंडर में डाल दें और मिक्सर में चला दें।

  2. 2

    अब इसमें 3-4 चम्मच नारियल का दूध डालें और ब्लेंड कर लें। स्मूदी को गाढ़ा ही रखें ।

  3. 3

    स्मूदी को एक बाऊल में निकाल लें और अनार, अखरोट, केले के स्लाइस, कद्दु के बीज और चिया सीड्ज़ से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Surbhi Mathur
Surbhi Mathur @cooksur8878
पर
गुरुग्राम

Similar Recipes