पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#Gharelu
पाव भाजी जिसमे है सब्जी की बराती ।

पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

#Gharelu
पाव भाजी जिसमे है सब्जी की बराती ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
4सर्वे
  1. 250 ग्रामकासिफल(अपने पसंद की कोई भी सब्जी ऐड कर लो)
  2. 2आलू
  3. ,1बैंगन,
  4. 1शिमला मिर्च,
  5. 100ग्राम गोभी
  6. 4बड़े टमाटर का पेस्ट
  7. 2बड़े प्याज़ का पेस्ट
  8. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  9. 2 ,हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  16. स्वादनुसारनमक
  17. 4 चम्मच ऑयल
  18. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 2पैकेट पाव
  20. आवश्कता अनुसारबटर
  21. आवश्यकतानुसारखड़े मसाले(2लौंग,5कालीमिर्च,1दालचीनी का टुकड़ा,1बड़ी इलायची)

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    आलू,कासिफल,गोभी ओर बैंगन को धोकर छीलकर छोटे छोटे टुकड़े काट कर कुकर में पानी डालकर एक सिटी लगाकर प्रेसर को युही छोड़ देना है।उसके बाद सभी सब्जियों को मेसर से मैस कर देना है।

  2. 2

    फिर शिमला मिर्च की बारीक काट लेना है। अदरक को कद्दूकस कर लेना है।और हरी मिर्च को बारीक काट लेना है।

  3. 3

    इसके बाद कढाई गैस पर रखकर उसमे ऑयल डालकर उसको गर्म करें उसके बाद उसमे जीरा डालकर उसको चटकाये उसके बाद सभी खड़े मसाले डालना है बड़ी इलायची को छीलकर डाले।

  4. 4

    उसके बाद उसमे प्याज़ डालकर उसको3-4 मिनट भुनना है।फिर उसमे अदरक और मिर्च डालना है,उसको1/2मिनट तक भुनना है।उसके बाद उसमे हल्दी पाउडर, लालमिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और पाव भाजी मसाला डालकर सभी मसाले को ऑयल छोड़ने तक भुनना है उसके बाद उसमे टमाटर का पेस्ट डालकर 5मिनट तक पकाना है।फिर शिमला मिर्च डालकर उसको3-4 मिनट तक पकाना है।

  5. 5

    उसके बाद उसमे सभी सब्जियों को डाल कर जरूरत के हिसाब से पानी डालकर उसमे नमक ओर अमचूर पाउडर डालना है।और उसको स्लो गैस पर 15 मिनट पकाना है।हमारी पाव भाजी बनकर तैयार है।

  6. 6

    पाव को बीच मे से हल्का सा काट कर तवा पर बटर डालकर उसको सेकना है।

  7. 7

    भाजी में थोड़ा सा बटर डालकर गरमागरम सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes