पान मिठाई(Pan mithaai recipe ine Hindi)

Mrs. Chef
Mrs. Chef @cook_25490363
Gandhidham
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 2 कपमिल्क पाउडर
  2. 1 कपगुल्कंड
  3. 1 चुटकीहरा फूड कलर
  4. 1/2 कपपिसी हुई शक्कर
  5. 1/2 कपपिसे हुए काजू
  6. कटे हुए काजू बादाम
  7. 10चेरी
  8. 1 कपपिसा हुआ नारियल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले इन सारी चीज़ो को तेयार करले ।

  2. 2

    पहले हरे फूड कलर मे 3 चम्मच पानी दाल दे और अच्छे से मिला दे।

  3. 3

    अब आटा बनाने के लिए मिल्क पाउडर,पिसी हुई चीनी,काजू दाल दे और उसमे फूड कलर दाल दे और अच्छा आटा बना ले।

  4. 4

    फिर उसके गोले बनाकर उसे 👇👇 इस तरह आकार बना ले ।

  5. 5

    अब अंदर की स्टफ्फींग बना लेने के लिए हम गुल्कंड और कटे हुए काजू,बादाम मिला दे। अब ये स्टफिंग को उपर बनाये आकार मे भर दे अब उसे पिसे हुए नारियल से सजा दे।

  6. 6

    हमारी स्वादिष्ट पान मिठाई तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mrs. Chef
Mrs. Chef @cook_25490363
पर
Gandhidham

Similar Recipes