ब्रेड रोल रसमलाई (bread roll rasmalai recipe in Hindi)

renu onar
renu onar @renuomar
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
६ लोगों के लिए
  1. 6ब्रेड प्राइस
  2. 1 किलोदूध
  3. 1/4मेजरिंग कप शक्कर
  4. 12-13 धागे केसर के
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1 चुटकीभर खाने वाला रंग
  7. 1/4 चम्मचया हल्दी पाउडर
  8. 2 चम्मचमिक्स मेवा
  9. 2 चम्मचखोया & मावा

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गैस में कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें 1 किलो दूध डाल दें ।दूध को इतना पकाना है कि दूध १/४ भाग हो जाए ।दूध में केसर के धागे डाल दे जब दूध 1 /४ हो जाए तब उसमें शक्कर डाल दें इसके बाद फूड कलर या हल्दी डाल दें, मेवा डालें आधी चम्मच मेवा बचा ले । रस मलाई का दूध तैयार हो गया। दूध को फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें।

  2. 2

    खोया और मावा में इलायची पाउडर बची हुई मेवा मिला ले।

  3. 3

    ब्रेड के ब्राउन किनारों को चाकू की सहायता से हटा दें। ब्रेड को चकले पर रखकर हल्का सा लंबे साइड में बेलन से ब्रेड को बढ़ा ले।

  4. 4

    ब्रेड मे एक तरफ मावा की लेयर लगाएं धीरे से उसको रोल बनाएं ब्रेड के आखिरी हिस्से में थोड़ा सा पानी लगाएं और रोल को चिपका ले। इसी तरह सारे ब्रेड को रोल करें।

  5. 5

    रोल किए हुए ब्रेड को सर्विस प्लेट रखें सर्विस प्लेट पर रखने के बाद गाढ़ा किया हुआ दूध को मलाई रोल के ऊपर डालें। पिस्ता से सजा दें।

  6. 6

    मलाई रोल को फ्रीज में १/२ घंटा रखकर परोसें।

  7. 7

    ब्रेड की कटिंग से आप ब्रेडक्रंब्स या पोहा बना सकते हैं।

  8. 8

    आपको मेरी यह सभी समझ में ना आए तो मेरे युटुब चैनल माँबे रसोई में जाकर देख सकते हैं। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

Similar Recipes