बॉम्बे कराची हलवा (bombay karachi halwa recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#flour1
#cornflour
आज मैं लेकर आई हूं आप सभी के लिए बॉम्बे करांची हलवा ,जिसे बनाना बहुत ही आसान है ,और कम सामान में इसे तैयार किया जा सकता है,जब आपका मन कुछ मीठा खाने का करें तो आप एक बार इस रेसिपी को बनाइये और खाइये तो आइए बनाते है।

बॉम्बे कराची हलवा (bombay karachi halwa recipe in Hindi)

#flour1
#cornflour
आज मैं लेकर आई हूं आप सभी के लिए बॉम्बे करांची हलवा ,जिसे बनाना बहुत ही आसान है ,और कम सामान में इसे तैयार किया जा सकता है,जब आपका मन कुछ मीठा खाने का करें तो आप एक बार इस रेसिपी को बनाइये और खाइये तो आइए बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 कपकॉर्न फ्लोर
  2. 4 चम्मचदेसी घी
  3. 3 कपचीनी
  4. 1चुटकीयेल्लो कलर
  5. 1चुटकीरेड कलर
  6. 4 चम्मचकटे हुए काजू बादाम
  7. 1/2नींबू
  8. 1/4 चम्मचपीसी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कॉर्न फ्लोर को एक बाउल में घोल ले,

  2. 2

    अब एक कढ़ाई ले,उसमे चीनी और पानी डाले, 3 कप पानी डालें,चीनी के मेल्ट होने तक गैस को तेज रखे,

  3. 3

    गैस को धीमे करदे, अब एक बार अच्छे से कॉर्नफ्लोर को मिलाकर धीरे धीरे मेल्ट हुए चीनी में डालें और चलाते हुए अच्छे से मिक्स करें,अब पिसी हुई छोटी इलायची पाउडर भी डाल दें।

  4. 4

    कलर को डाले और एक टेबल स्पून घी डाल कर मिक्स करें, आधा नींबू का रस भी डाल दें। नींबू चीनी को जमने नही देगा और आपका हलवा रबर जैसा दिखेगा जो कि इसकी खासियत है,थोड़े ड्राई फ्रूट्स डाल दें, और थोड़े से ऊपर से सजाने के लिए रख दे।

  5. 5

    अब दो मिनट और पकने के बाद घी को फिर से डालकर अच्छे से चिकना करे, दो मिनट पकने के बाद फिर से घी डालकर चिकना करे,और देखेंगे कि हमारा हलवा चिकना होता जाएगा,ये सिमटकर जब एक हो जाये तब समझ लीजिए कि यह हो गया है,हमे 4 टेबल स्पून घी को चार बार मे डालना है,हर दो मिनट में इसे डालना है और चलाना है।

  6. 6

    अब एक थाली में घी लगाकर इसे जमा दे,ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर थोड़ा दबा दे। ताकि यह अच्छे से जैम जाएं।

  7. 7

    जब थोड़ा ठंडा हो जाये,तब इसको मनचाहे पीस में काट लें और इसको सर्व करें, तैयार है आपका टेस्टी करांची हलवा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes