सुखड़ी (sukhdi recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#Flour2
आज मैने विंटर के लिए सुखडी बनाई है जो सेहत के लिए फायदेमंद है ओर घर में बुजुर्ग तो होते है तो इनके लिए ये ज्यादा फायदेमंद है इसमें मैने पीपली मुल का पाउडर ओर ड्राई जिंजर पाउडर डाला। है

सुखड़ी (sukhdi recipe in Hindi)

#Flour2
आज मैने विंटर के लिए सुखडी बनाई है जो सेहत के लिए फायदेमंद है ओर घर में बुजुर्ग तो होते है तो इनके लिए ये ज्यादा फायदेमंद है इसमें मैने पीपली मुल का पाउडर ओर ड्राई जिंजर पाउडर डाला। है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी गेहूं का आटा (रेगुलर जो हम रोटी बनाते है वो)
  2. 2 चम्मचगेहूं का दरदरा आटा
  3. 3/4कटोरीगुड़(गेहूं के आटे से थोड़ा कम)
  4. 3/4 कटोरी घी (गुड़ जितना लिया उतना ही)
  5. 1 चम्मचपीपली मूल पाउडर
  6. 1 चम्मचड्राई अदरक पाउडर
  7. 3-4बादाम (आपकी पसंद के हिसाब से)

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में घी गरम करे ओर उसमे गेहूं का आटा दाल के मिक्स करे

  2. 2

    अब उसमे गेहूं का दरदरा आटा डाले के मिक्स करे ओर जब तब क्लर बदल ना जाए तब तक उसे पकाए स्लो गैस पे अब गेस बंध करके नीचे उतर ले ओर गुड़ डाले ओर मिक्स करे

  3. 3

    अब जब गुड़ उसमे पिगाल जाए तब उसमे पीपली मूल पाउडर ओर ड्राई जिंजर पाउडर डाल के मिक्स करे ओर बादाम को कद्दूकस करके डाले ओर मिक्स करे ओर एक थाली को ग्रीस करके उसमे डाल दे

  4. 4

    अब उसे थाली में अच्छे से फेला दे ओर कट करके ऊपर से बादाम कद्दूकस करके डाले

  5. 5

    अब 5 मिनिट के लिए ऐसे ही रहेने दे ओर फिर सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes