अंकुरित चना मूंग सलाद‌‌(Sprout Salad recipe in hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कपकाला चना
  2. 3/4 कपहरे मूंग
  3. 2 टेबलस्पूनउबले हुए कॉर्न
  4. 1/2 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 कपटमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 कपटेबलस्पून ककड़ी बारीक कटी हुई
  7. 1/2 कपटेबलस्पून बीट बारीक कटा हुआ
  8. 2 टेबलस्पूनफ्रेश हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  9. 1/4कब छिली हुई रोस्टेड मूंगफली
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. स्वादानुसारकाला नमक
  12. 2 स्पूनरोस्टेड जीरा पाउडर
  13. 1/4 टीस्पूनकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  15. स्वादानुसारनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    चने औरमूंग को रात भर पानी में भिगोकर रखें फिर पानी निकाल कर एक सूती कपड़े में या मलमल के कपड़े को गीला करके एक पॉटी में मूंग और एक पोटली में चने को बांध ले।

  2. 2
  3. 3

    अब सलाद बनाने के लिए एक बाउल में चने डाले फिर मूंग भी डाल दे और पनीर डाले, स्वीटकॉर्न, प्याज और टमाटर, ककड़ी डालें और बीट भी डालें

  4. 4

    काला नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला नींबूका रस डालकर अच्छे से मिक्स करें

  5. 5

    फिर ऊपर से मूंगफली और हरे धनिया से गार्निश करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes