कद्दू की मसाला पूरी (Kaddu ki masala puri recipe in Hindi)

Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019

#GA4
#week11
#post11
#pumpkin
कद्दू सभी पसंद नहीं करते हैं तो कद्दू की मसाला पूरी बना कर खा सकते हैं।यह नाश्ते या स्नैक्सके रुप में खाया जा सकता है जो खाने में अच्छा लगता है।

कद्दू की मसाला पूरी (Kaddu ki masala puri recipe in Hindi)

#GA4
#week11
#post11
#pumpkin
कद्दू सभी पसंद नहीं करते हैं तो कद्दू की मसाला पूरी बना कर खा सकते हैं।यह नाश्ते या स्नैक्सके रुप में खाया जा सकता है जो खाने में अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोग
  1. 2 कपगेहूँ का आटा
  2. 300 ग्रामकद्दू
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचगर्म मसाला
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 2 चम्मचहरा धनिया कटा हुआ
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/2 कपसूजी
  13. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  14. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को छिल लें और कद्दूकस कर लें और हरी मिर्च को बारीक काट ले।

  2. 2

    अब एक बाऊल में आटा छान लें और कसा हुआ कद्दू,नमक,मिर्च,हरा धनिया,गरम मसाला, 2चम्मच तेल,सूजी,हरी मिर्च और अजवाइन को मसाला कर डाल दें और सभी को अच्छी तरह से मिला लें और पानी की सहायता से नरम आटा गूँद लें 20मिनट के लिए रख दें।

  3. 3

    अब गैस को चलाये और एक कड़ाही में तेल गरम करे और आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें और पूरी बेल लें और गरम तेल में डाल कर अच्छी तरह से दोनो ओर से सेके।

  4. 4

    सारी पूरी इसी तरह से बना लें और तल लें।

  5. 5

    तैयार हैं कद्दू की गरमा- गरम मसाला पूरी चाय और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chauhan
Suman Chauhan @cook_17348019
पर

Similar Recipes