खट्टी मीठी कद्दू की सब्ज़ी (Khatti mithi kaddu ki sabzi recipe in Hindi)

Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
Chandausi
शेयर कीजिए

सामग्री

15-30 mins
2-4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकद्दू
  2. 1हरी मिर्च
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1/2 छोटाचम्मच जीरा
  5. 1-2 टुकड़ेतेजपत्ता
  6. 1 छोटा चम्मच मेथी दाना
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचखटाई पाउडर
  12. 1 बडा चम्मच चीनी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार हरा धनिया (सजावट के लिए)

कुकिंग निर्देश

15-30 mins
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को छोटा छोटा काट लें और धो लें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई को गैस पर मध्यम आंच पर तेल डालकर गरम होने को रख दें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें मेथी जीरा और तेजपत्ता डाल कर चटकने दे फिर हल्दी लाल मिर्च पाउडर और हींग डाले दें अब इसमें कद्दू डालकर और अच्छे से मिला लें।

  3. 3

    अब इसमे स्वादानुसार नमक डाल कर अच्छे से मिला कर ढक दें करीबन 10 - 12 मिनट अब कद्दू गल जाए तब इसमें गरम मसाला खटाई पाउडर और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें और कद्दू को घोटते हुए चलाते रहें और 5 मिनट तक हल्की गैस पर पकने दें

  4. 4

    अब गैस को बंद कर दें और किसी बर्तन में निकाल कर हरा धनिया बुरक दें तैयार है खट्टा मीठा कद्दू इसे आप पराठा पूरी के साथ परोस सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
पर
Chandausi
I love this cooking 🍳 🤗
और पढ़ें

Similar Recipes