मेथी मसाला मिनी पूरी (Methi masala mini poori recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#pp
ठंडी के मौसम में पूरी पराठा खाना बहुत पसंद किया जाता है,चाहे वो मेथी का हो आलू,बथुआ ,गोभी आदि सभी के पराठे पूरी बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।तो आज में बनाई ही कसूरी मेथी और मसाले के साथ बनी मिनी पूरियां आप इन्हे चाय ,अचार या चटनी किसी k भी साथ सर्व कर सकते हैं।।

मेथी मसाला मिनी पूरी (Methi masala mini poori recipe in hindi)

#pp
ठंडी के मौसम में पूरी पराठा खाना बहुत पसंद किया जाता है,चाहे वो मेथी का हो आलू,बथुआ ,गोभी आदि सभी के पराठे पूरी बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।तो आज में बनाई ही कसूरी मेथी और मसाले के साथ बनी मिनी पूरियां आप इन्हे चाय ,अचार या चटनी किसी k भी साथ सर्व कर सकते हैं।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३०मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 2.5 कपगेहूं का आटा
  2. 2 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी दो बड़े चमच
  3. 2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  4. 1 छोटा चम्मचजीरा
  5. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  7. अदरक एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  8. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  9. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 2बड़े चमच बेसन
  12. 2बड़े चमच मोयन (घी)
  13. रिफाइंड ऑयल पूरियां तलने के लिए
  14. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

२५-३०मिनट
  1. 1

    गेहूं के आटे को छानकर के बर्तन में रख लीजिए अब इसमें बेसन और मोयन मिक्स करके रख दीजिए।

  2. 2

    अब इसमें बाकी के सारे मसाले डाल दीजिए अच्छे से मिक्स कीजिए।

  3. 3

    आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी करके थोड़ा-थोड़ा डाल कर आटा गूथ लीजिए।

  4. 4

    अब इस को 5 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये। 5 मिनट बाद इसको एक बार और मल लीजिए।

  5. 5

    गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें रिफाइंड ऑयल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लीजिए। आटे की छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लीजिए।

  6. 6

    अब इन को या तो चकला बेलन की सहायता से या हथेलियों की सहायता से पूरी का आकर दीजिए।

  7. 7

    सारी पूरी इसी प्रकार बना लीजिए। अब इनको कढ़ाई में डालकर मीडियम आंच पर करारी होने तक फ्राई कर लीजिए। अब हमारी पूरियां बन कर तैयार हैं।

  8. 8

    आप इनको सफर में जा रहे हो तो, साथ ले जाइए और चाय के साथ इस का आनंद लीजिए।इसको आप चाय या कोई सूखी सब्जी, अचार चटनी किसी के भी साथ खा सकते हैं ।।

  9. 9

    नोट: मैंने इनको थोड़ा मीडियम रखा है यानी कि मैंने कचौड़ी का भी आ कर देना चाहा है इसमें।आप जैसे मर्जी की शेप बना लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes