ऑरेंज पीनट केक (Orange peanut cake recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ
शेयर कीजिए

सामग्री

50से 60मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 2अंडा
  3. 1बड़े संतरे का रस
  4. 1/4 कपभुनी हुई मूंगफली
  5. 1/2 कपचीनी
  6. 1/4रिफाइंड
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1 चम्मचसंतरे का छिलका कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

50से 60मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में अंडे को तोड़ कर अच्छे से फेट लीजिये

  2. 2

    और एक दूसरे बाउल में पिसी हुई चीनी और तेल डाल कर स्मूथ होने तक अच्छे से फेट कर मिक्स कीजिये

  3. 3

    अब इसे फेंटे हुए अंडे में डाल दीजिये और सबको एक साथ मिक्स कीजिये

  4. 4

    अब एक बड़े बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, और बेकिंग सोडा डाल कर छान लीजिये

  5. 5

    अब इसमें अंडे वाला मिश्रण डाल कर सबको अच्छे से मिक्स कीजिये

  6. 6

    अब इसमें ऑरेंज जूस और कद्दूकस किया हुआ छिलका डाल कर मिक्स कीजिये

  7. 7

    अब इसमें भुने हुए मूंगफली डाल कर सबको एक बार मिक्स कीजिये

  8. 8

    अब कुकर को 10मिनट के लिए प्री -हिट होने के लिए रख दीजिये और केक मोल्ड मे थोड़ा सा तेल लगाकर अच्छे से ग्रीस कर लीजिये

  9. 9

    अब केक मोल्ड मे बैटर को डाल दीजिये और 2बार टेप कीजिये फिर ऊपर से मूंगफली डाल दीजिये

  10. 10

    अब इसे कुकर मे रखकर40se50मिनट बेक कीजिये

  11. 11

    फिर टूथपिक से चेक कीजिये यदि साफ निकल आये तो केक बेक हो गया है

  12. 12

    ठंडा होने पर प्लेट मे निकाल लीजिये हमारा ऑरेंज पीनट केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes