साबूदाना वडा (Sabudana vada recipe in hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#sf ऊपर से क्रंची अंदर से सॉफ्ट साबूदाना वडा।

साबूदाना वडा (Sabudana vada recipe in hindi)

#sf ऊपर से क्रंची अंदर से सॉफ्ट साबूदाना वडा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
  1. 250 ग्रामसाबूदाना
  2. 4उबले आलू
  3. 2कटी हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचअदरक किसा हुआ
  5. 1 कटोरीभुनी हुई दरदरी मूंगफली
  6. 2 चम्मचहरा धनिया
  7. 1.5 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचशक्कर
  10. 1 चम्मचनींबूका रस
  11. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    साबूदाना को ५/६ घंटे के लिए पानी में सोक करे।

  2. 2

    मूंगफली को सेक़ कर दरदरा पीस लें।और उबले आलू को छील कर अच्छी तरह मसाला लेे।

  3. 3

    अब साबूदाना सॉफ्ट हो जाने पर उसमे आलू और पिसी मूंगफली डाले।साथ ही अदरक और हरी मिर्च डाले

  4. 4

    अब जीरा, शक्कर, हरी धनिया और नमक और नींबूका रस डाल कर अच्छी तरह मिक्स करे

  5. 5

    मिक्स होने के बाद हाथ में थोड़ा सा तेल ले कर साबू वडा बनाएं

  6. 6

    अब तेल गरम होने पर वडा तेल में डाले थोड़ा सिकने पर पलट कर सेके।दोनों तरफ सुनहरे सिक जाने पर प्लेट में निकाल ले

  7. 7

    गरमागरम साबू वडा मनपसंद चटनी या सॉस के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes