गुड राजगिरा चिक्की (Gur Rajgira chikki recipe in Hindi)

Rekha jain
Rekha jain @rekha01
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामराजगिरा
  2. 250 ग्रामगुड

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम राजगिरे में एक छोटी चम्मच पानी डालकर उसको गिला करके आधा घंटे के लिए रख देंगे उसके बाद जब फूल जाए सूख जाए उसके बाद उसे हम फुलाना स्टार्ट करेंगे

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई लेंगे उसे गैस पर रखेंगे और उसमें एक छोटी चम्मच राजगिरा की डालेंगऔर उसे तेज आंच पर कपड़े से दबा दबा कर उसको फुल आएंगे

  3. 3

    पूरे राजगीरा को इसी तरह से फुलाकर एक थाली में रख लेंगे और फिर हम उसमें से फुला फुला राजगिरा अलग कर लेंगे और जो नीचे का राजगीरा उसे हटा देंगे

  4. 4

    अब हम एक कड़ाई में ढाई सौ ग्राम गुड को पिघलाने के लिए गैस पर रखेंगे उसके बाद गुड को पूरी तरह से हम मेल्ट कर लेंगे और उसे थोड़ा अच्छा जमने जितना पकायेगे

  5. 5

    गुड के अच्छे से पक जाने पर उसे गुड़ को हम राजगिरे की थाली में डाल देंगे और उसे हम मिलाएंगे और फिर एक थाली में घी लगाएंगे जो राजगिरा और गुड़ का मिश्रण मिलाया था उसे हम थाली में जामायेगे हाथ की सहायता से

  6. 6

    फिर उसमें थोड़ी देर बाद ही चाकू की सहायता से निशान लगा देंगे और उसके पीस निकाल लेंगे और यह हमारी राजगीरे की चिक्की तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha jain
Rekha jain @rekha01
पर

Similar Recipes