लसनिया बटाटा (lasnia batata recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#winter4 (काठियावाड़ी स्टाइल)

लसनिया बटाटा (lasnia batata recipe in Hindi)

#winter4 (काठियावाड़ी स्टाइल)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामआलू (छोटी साइज)
  2. 3-4सूखी लाल मिर्च
  3. 8-10लहसुन की कलिया
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 1टमाटर (मीडियम साइज)
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ (मीडियम साइज)
  7. 2 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  8. 1/4 चम्मचभूना हुआ जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 4-5 चम्मचतेल
  11. 2 चम्मचदही
  12. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. आवश्कता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गैस पर एक कुकर में आलू को डाल दे उसमे 2 कप पानी डालकर उसमे थोड़ा नमक डालकर उसे बोइल कर ले

  2. 2

    अब मिक्सर में लहसुन की कलिया, अदरक, और सूखी लाल मिर्च, टमाटर, धनिया जीरा पाउडर, हल्दी, जीरा पाउडर, और नमक डाल कर उसे पीस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    अब एक कड़ाई में 2 टी स्पून तेल गरम करें और उसमे उबले हुए आलू डाल कर उसमे चाट मसाला और गरम मसाला डालकर उसे पका लें (ऐसा करने से आलू का स्वाद बढ़ जाता है)

  4. 4

    अब आलू को निकाल लेंगे और उसी कड़ाई में 4 टी स्पून तेल गरम करें और उसमे बारीक कटी हुई प्याज़ डाल कर सुनहरा होने तक पकाए और उसमें टमाटर वाली पेस्ट डालकर उसे पकाए और उसमें दही डालकर पकाए

  5. 5

    जब तेल छुटने लगे तब उसमे आलू डाल कर उसे मसाले में अच्छे से मिला ले और उसमे एक कप पानी डालकर उसे ढक कर थोड़ी देर पकाए

  6. 6

    काठियावाड़ी स्टाइल टेस्टी चटाकेदार लसनिया बटाटा बनकर तैयार है उपर से हरा धनिया डाल दे आप इसे बाजरे की रोटी या कोई भी रोटी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes