सोंठ के लड्डू (Sonth ke Laddu recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917

#Ga4#week14 आजकल सभी कोरोनावायरस की वजह से बहुत डरे हुए हैं।उसमें ये लड्डू अवश्य खाएं इसमें वो सभी सामग्री है। जो इस वायरस से लडने की ताकत रखता है।
#इम्युनिटी recipe
#सोंठ के लड्डू (Sonth ke Laddu) पारम्परिक लड्डू है सोंठ के लड्डू ये हमारी immunity को बढ़ाता है

सोंठ के लड्डू (Sonth ke Laddu recipe in Hindi)

#Ga4#week14 आजकल सभी कोरोनावायरस की वजह से बहुत डरे हुए हैं।उसमें ये लड्डू अवश्य खाएं इसमें वो सभी सामग्री है। जो इस वायरस से लडने की ताकत रखता है।
#इम्युनिटी recipe
#सोंठ के लड्डू (Sonth ke Laddu) पारम्परिक लड्डू है सोंठ के लड्डू ये हमारी immunity को बढ़ाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

। घंटा 30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपआटा गेहूँ का
  2. आवश्यकतानुसारसोंठ (Ginger
  3. 1/2 कटोरीगुड़ -
  4. 1 कपगोला कद्दूकस किया हुआ
  5. 1/4 चम्मचबादाम -
  6. 1 कपमखाने घी में भूने हुये
  7. 1/4 कपगोंद
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचअजवाइन
  11. 1/2 कपबादाम कटे हुये

कुकिंग निर्देश

। घंटा 30 मिनट
  1. 1

    विधि -
    गोंद को छोटे टुकड़े तोड़ कर तैयार कर लीजिये. बादाम बारीक काट लीजिये. भुनें हुए मखाने को भी छोटा काट लीजिये
    कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, थोड़ा घी बचा लीजिये, घी को मीडियम गरम कीजिये और गोंद को धींमी गैस पर भून लीजिये, गोंद फूल कर चार गुने आकार में हो जाता है, भुने गोंद को अलग प्लेट में निकाल लीजिये. बचे हुये घी में आटा डालिये और लगातार चलाते हुये मीडियम और धीमी आग पर ब्राउन होने तक भून लीजिये. भुने आटे को अलग प्लेट में निकाल कर रख लीजिये।

  2. 2

    कढ़ाई में 2 चम्मच घी डालिये और पिघलने दीजिये, पहले अजवाइन डाल कर फिर सोंठ को घी में डालिये और धीमी आग पर हल्का सा 1- 1.5 मिनिट तक भून लीजिये, भुनी सोंठ को भुने आटे वाली प्लेट में ही निकाल लीजिये. भुना गोंद ठंडा होने पर उसे प्लेट में ही बेलन की सहायता से पीस लीजिये.

    कढ़ाई में बारीक तोड़ा हुआ गुड़ डालिये और धीमी आग पर गुड़ को पिघलने दीजिये. इसमें हल्दी, अजवाइन और सौंठ पाउडर मिलाएं । गुड़ पिघलने पर गैस बन्द कर दीजिये,

  3. 3

    पिघले गुड़ में आटा,,गोंद, बारीक कटा बादाम, मखाने, नारियल और सारी चीजें को अच्छी तरह मिलने तक मिला दीजिये, अब कढ़ाई को गैस से उतार लीजिये, हल्के गरम में ही मिश्रण से लड्डू बांध लीजिये

  4. 4

    थोड़ा सा मिश्रण हाथ में उठाइये, और दबा दबा कर गोल लड्डू बना लीजिये, सारे मिश्रण से इसी तरह लड्डू बना कर तैयार कर लीजिये, लड्डू को 2-3 घंटे तक खुले हवा में छोड़ दीजिये, लड्डू खुश्क हो जायेगे, लड्डू को कन्टेनर में भर कर रख लीजिये, और 2-3 महिने तक खाते रहिये.

    गुड़ की जगह पिसी चीनी भी ले सकते हैं मीठा अपने पसन्द के अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं.
    लड्डू में मेवा अपनी पसन्द के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_26389917
पर

Similar Recipes