कोल्हापुरी मिक्स बेज सब्ज़ी (kolhapuri mix veg sabzi recipe in Hindi)

शिप्रा मेहरोत्रा
शिप्रा मेहरोत्रा @cook_26262108
कानपुर (उत्तर प्रदेश)

#winter4. कोल्हापुरी सब्ज़ी खाने में बेहद लज़ीज़ होती है। यहां की सब्जियों में तिल और क्रीम पड़ता है जिससे इनके खाने का स्वाद बड़ जाता है।तो आज में बिना प्याज़ लहसुन की कोल्हापुरी सब्ज़ी लेकर आई हूं जो आप सभी को पसंद आएगी ।

कोल्हापुरी मिक्स बेज सब्ज़ी (kolhapuri mix veg sabzi recipe in Hindi)

#winter4. कोल्हापुरी सब्ज़ी खाने में बेहद लज़ीज़ होती है। यहां की सब्जियों में तिल और क्रीम पड़ता है जिससे इनके खाने का स्वाद बड़ जाता है।तो आज में बिना प्याज़ लहसुन की कोल्हापुरी सब्ज़ी लेकर आई हूं जो आप सभी को पसंद आएगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
४लोग
  1. 1गोभी (बडे़ टूकडो में कटी हुई)
  2. 1 कटोरी मटर
  3. 2शिमला मिर्च (बडे़ साइज में कटी हुई)
  4. 2-3गाजर (गोल गोल कटे हुए)
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 2हरी मिर्च
  8. 2-3टमाटर
  9. 1 इंचअदरक
  10. 1/2 कटोरीक्रीम या ताजी मलाई
  11. 2-3 चम्मचसफेद तिल
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचपीसा गरम मसाला
  15. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. आवश्कता अनुसारधनिया की पत्ती बारीक कटी हुई
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारसरसो का तेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाई या पैन में तिल डाल कर १/२ मिनट तक भुन लेगे (ज्यादा नहीं भूनना है और न ही कलर चेज करना है)फिर तिल को मिक्सी जार में डाल कर ओर टमाटर, हरी मिर्च और अदरक डाल के पीस लेगे।

  2. 2

    अब फिर से कड़ाही या पैन में सरसो का तेल डाल कर गेस पर चढ़ा देगे और सभी सब्जियों को बारी बारी से फ्राई करेगे(।जैसा कि चित्र में दिख रहा है)फिर तेल में जीरा,हींग डाल के चटकने देगे।फिर तेल में धनिया पाउडर,गरम मसाला,हल्दी पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडरडाल के एक मिनट तक सब को चलाते हुए भुन लेगे। फिर टमाटर पेस्ट और नमक मिलाकर २ मिनट तक भुन लेगे।फिर क्रीम या मलाई को अच्छे से फेट कर टमाटर मे मिला देगे और तब तक चलाते रहेंगे जब तक तेल ऊपर न दिखने लगे।

  3. 3

    फिर मटर डाल के२ मिनट के लिए मसाले को ढक देगे।फिर मटर गलने के बाद सभी सब्ज़ियों को ओर धनिया की पत्ती को डाल कर एक मिनट तक भुन लेगे।फिर इच्छा अनुसार पानी डाल कर सब्ज़ी में एक उबाल आने देगे फिर धीमी आंच पर ५ मिनट तक पकने देगे ।फिर गेस बंद कर देगे।ओर ऊपर से थोड़ी धनिया की पत्ती डाल देगे।अब हमारी मिक्स बेज कोल्हापुरी सब्ज़ी तयार है इसे रोटी,पराठा,ओर चावल के साथ सभी को सर्व करेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शिप्रा मेहरोत्रा
पर
कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मेरानाम शिप्रा मेहरोत्रा है।🙏🙏😘मुझे खाना बनाना और लोगो को खिलाना बहुत पसंद हैं ।🙏🙏😘
और पढ़ें

Similar Recipes