कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला (kolhapuri kanda lehsun masala recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#winter4 कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला बहुत सारे मसालों को मिला कर बनाया जाता है।इसे हर प्रकार की सब्जी में डाल कर झटपट स्वादिष्ट सब्जी या कोई भी डिश बना सकते है।

कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला (kolhapuri kanda lehsun masala recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#winter4 कोल्हापुरी कांदा लहसुन मसाला बहुत सारे मसालों को मिला कर बनाया जाता है।इसे हर प्रकार की सब्जी में डाल कर झटपट स्वादिष्ट सब्जी या कोई भी डिश बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ३० मिनिट
१किलो मसाला
  1. 250 ग्रामलम्बी मिर्च
  2. 250 ग्रामबेड़गी मिर्च
  3. 250 ग्रामलहसुन
  4. 250 ग्रामप्याज़
  5. 20 ग्रामदाल चीनी
  6. 20 ग्रामकर्ण फूल
  7. 100 ग्रामजीरा
  8. 20 ग्रामलौंग
  9. 10 ग्रामबड़ी इलायची
  10. 10 ग्रामत्रिफल
  11. 50 ग्रामकाली मिर्च
  12. 20 ग्रामतेजपत्ता
  13. 50 ग्रामसौंफ
  14. 250 ग्रामखड़ा धनिया
  15. 250 ग्रामसूखा नारियल
  16. 50 ग्रामसाबुत हल्दी
  17. 30 ग्राममेथी दाना
  18. 50 ग्रामखसखस
  19. 50 ग्रामसौठ
  20. 10 ग्रामजावित्री
  21. 20 ग्रामशाह जीरा
  22. 20 ग्रामसाबुत हींग
  23. 20 ग्रामराई
  24. 2जायफल
  25. 10 ग्रामनागेश्वर
  26. 50 ग्रामसफेद तिल
  27. 10 ग्रामछोटी इलायची
  28. 10 ग्रामलाल फूल
  29. 10 ग्रामछरीला
  30. 250 ग्रामतेल
  31. 150 ग्रामनमक

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ३० मिनिट
  1. 1

    कढ़ाई में साबुत धनियां डाल कर धीमी आंच पर कलर चेंज होने तक सेके।और प्लेट में निकाल ले।

  2. 2

    बेडगी मिर्च और लवंगी मिर्च को अच्छे से धूप में सूखा कर पाउडर बना लें

  3. 3

    बाकी सभी मसाले एकत्रित कर ले।

  4. 4

    अब कढ़ाई में सौंफ,जीरा और सफेद तिल डाल कर सेके।

  5. 5

    अब शाह जीरा डाल कर सेके। सिक जाने पर खसखस डाल कर सेके और गैस बंद कर दे

  6. 6

    सभी सामग्री अच्छी तरह मिक्स कर दे।और सिक जाने पर प्लेट में निकाल दे

  7. 7

    अब कढ़ाई मे काली मिर्च, त्रिफ़ल,,राई, मेथी दाना, इलायची,लौंग डाले।

  8. 8

    साथ ही कर्ण फूल, दाल चीनी, छोटीइलायची,जावित्री,लाल फूल,नागेश्वर,तेज पत्ता, छरीला सभी को डाल कर सेके

  9. 9

    सब सिक जाने पर प्लेट में निकाल ले।

  10. 10

    अब कढ़ाई में २ बड़े चम्मच तेल तक कर साबुत हल्दी, हींग, जायफल और सोठ को तल कर सेके

  11. 11

    सिकने पर प्लेट में निकाल ले।

  12. 12

    अब एक कढ़ाई में किसा हुआ सूखा नारियल सेके।अच्छी तरह सिकने पर प्लेट में निकाल ले

  13. 13

    अब कढ़ाई में ४/५ चम्मच तल रख कर प्याज़ में नमक डाल कर अच्छी तरह सुनहरा होने तक सेके और प्लेट में निकाल ले

  14. 14

    अब सौंफ,तिल जीरा वाले मिश्रण को मिक्सी में बड़ी पीस ले

  15. 15

    अब भुना नारियल को भी बारीक पीस ले। पिसने के बाद नारियल तेल छोड़ देगा।इसे भी एक बाउल में निकाल ले।

  16. 16

    अब सिकी हुई प्याज़ भी बारीक पीस लेे। बाउल में निकाल ले और लहसुन का भी बारीक पेस्ट तैयार कर मिक्स करे

  17. 17

    अब दोनों मिर्च पाउडर को एक साथ अच्छे से मिक्स करें और सभी पिसी हुई सामग्री को इसमें मिला दे। सभी को अच्छी तरह मिक्स करे और ठंड होने पर एयर टाईट डिब्बे में बंद कर रखे।ये मसाला साल भर खराब नहीं होता।

  18. 18

    जब भी आप सब्जी या कुछ भी बनाए ये मसाला स्वादानुसार डाले और स्वादिष्ट खाने का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes