चॉकलेट पुडिंग (Chocolate pudding recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#mw
#CCC
यह चॉकलेट और क्रीम से बना हुआ एक क्रीमी डेजर्ट रेसिपी है। मूल रूप से, यह कस्टर्ड रेसिपी का चॉकलेट से बनने वाला तरीका है, जिसे परोसने से पहले उबाला और ठंडा किया जाता है। आप इसे किसी भी त्यौहार पर अपने दोस्तों और परिवार के लिए बना सकते हैं। और इस समय क्रिसमस का सीजन चल रहा है क्रिसमस की पार्टी के लिए इसे सम्मिलित किया जाना चाहिए इसलिए हमें अपनी रेसिपी शेयर कर रही हूं

चॉकलेट पुडिंग (Chocolate pudding recipe in Hindi)

#mw
#CCC
यह चॉकलेट और क्रीम से बना हुआ एक क्रीमी डेजर्ट रेसिपी है। मूल रूप से, यह कस्टर्ड रेसिपी का चॉकलेट से बनने वाला तरीका है, जिसे परोसने से पहले उबाला और ठंडा किया जाता है। आप इसे किसी भी त्यौहार पर अपने दोस्तों और परिवार के लिए बना सकते हैं। और इस समय क्रिसमस का सीजन चल रहा है क्रिसमस की पार्टी के लिए इसे सम्मिलित किया जाना चाहिए इसलिए हमें अपनी रेसिपी शेयर कर रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सदस्य
  1. 4 टेबलस्पूनकोको पाउडर
  2. 4 टेबल स्पूनकॉर्नफ्लोर पाउडर
  3. 1/4 टीस्पूननमक
  4. 1/2 कपकंडेंस मिल्क
  5. 2 कपदूध
  6. 50 ग्रामडार्क चॉकलेट
  7. 1 टीस्पूनवनीला एसेंस
  8. 4 टेबलस्पूनक्रीम

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक छन्नी में कोको पाउडर,कॉर्न फ्लोर और नमक डाल कर छान लें

  2. 2

    फिर उसमें दूध कंडेंस मिल्क क्रीम और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

  3. 3

    फिर उसे गैस पर रखकर धीमी आंच पर पकने रख दें फिर उसमें डार्क चॉकलेट डाल दें और चलाते हुए पका लें और जब तक की गाड़ी ना हो जाए तब तक पकाते रहें

  4. 4

    जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और थोड़ी देर ठंडा करके सर्विंग गिलास में डाल दें 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने रख दें

  5. 5

    फ्रिज से निकालकर मनचाहे तरीके से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes