मूंग दाल की पूड़ी टमाटर की खट्टी मीठी चटनी(Moongdal ki puri tamatar ki khatti meethi chutney recipe

मीना कि रसोईघर
मीना कि रसोईघर @cook_27615464

राधे राधे दोस्तों आज मैं लेकर आई हु मीना की रसोई घर से मूंग दाल की पूड़ी टमाटर की खट्टी मीठी चटनी

मूंग दाल की पूड़ी टमाटर की खट्टी मीठी चटनी(Moongdal ki puri tamatar ki khatti meethi chutney recipe

राधे राधे दोस्तों आज मैं लेकर आई हु मीना की रसोई घर से मूंग दाल की पूड़ी टमाटर की खट्टी मीठी चटनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 200 ग्राममूंग दाल
  2. 2 कटोरीगेहूं काटा
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. 6कली लहसुन
  5. 2हरी मिर्ची
  6. 1 टुकड़ाअदरक का
  7. कुछधनिया पत्ती कटी हुई
  8. 1/2 चम्मचअजवाइन
  9. 1 चुटकीहींग
  10. चटनी बनाने के लिए चार टमाटर
  11. 1 चम्मचपंचफोरन
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2चम्मचआधी चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच चीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को अच्छे से साफ करके एक बर्तन में डालें और पानी डालकर ढक कर रख दे रात भर के लिए अब दो-तीन बार उसे पानी से अच्छा से साफ कर ले पानी निकाल ले अब दाल को मिक्सी के जार में डालें |

  2. 2

    अदरक का टुकड़ा हरी मिर्च लहसुन की कली डालकर पीस लें एक बर्तन में दाल का पेस्ट निकाल ले अब नमक स्वाद अनुसार अजवाइन लाल मिर्च पाउडर धनिया पत्ती कटी हुई हींग पेस्ट में डाल कर अच्छा से मिला ले अब आटा डालें और अच्छी तरह से आटा गूथ लें 15 मिनट के लिए ढककर रख दें अब पूरी बेल के तैयार कर ले अब कढ़ाई गैस पर चढ़ाए तेल डालकर गर्म करें पूड़ी छाने निकाल ले अब मूंग दाल की पूरी तैयार है|

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और पंचफोरन डालें कट्टी टमाटर डाल दें स्वाद अनुसार नमक डालें हल्दी पाउडर डालें धनिया पाउडर डालें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें चीनी डालें अब अच्छी तरह से मिलाते हुए पकाएं और अब आधा गिलास पानी डालकर ढक दें 5 मिनट के बाद गैस बंद कर दे धनिया पत्ती डाल दे आप की टमाटर की खट्टी मीठी चटनी तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
मीना कि रसोईघर
पर

कमैंट्स

Similar Recipes