गुलाब जामुन(Gulab Jamun recipe in Hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418

#mw

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनिट
35 नग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 50 ग्रामआटा या मैदा
  3. 2 चुटकीमीठा सोडा
  4. 200 ग्रामशक्कर
  5. 1 चम्मचगुलाब जल
  6. घी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनिट
  1. 1

    गुलाब जामुन बनाने के लिए मावे और आटे को अच्छे से मिक्स करले और हल्का सा पानी लेकर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसमें सोडा डालकर अच्छे से मिक्स करें,बिल्कुल सॉफ्ट हो जाए तब इसकी छोटी छोटी गोलीया बना ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई में घी गरम करें और धीमी आंच पर गोलियां डालकर सुनहरा होने तक तले ।

  4. 4

    अब एक पेन ले और उसमें शक्कर और थोड़ा पानी डाल कर एक तार की चाशनी बना ले।

  5. 5

    जब चाशनी तैयार हो जाए तब उसमें तली हुई गोलियां डाल दे और रस भरने दे, से इसमें ऊपर से गुलाब जल डाल दीजिये।

  6. 6

    तैयार है रसीले मीठे मीठे गुलाब जामुन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes