गाजर की बर्फी (gajar ki barfi recipe in Hindi)

Rinky Ghosh
Rinky Ghosh @cook_24028590

#dec
गाजर की बर्फी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है ओर ये दिखने मे भी इतनी सुंदर लगती है के बच्चे तो झट से प्लेट से उठा ले, ओर अगर घर पर मेहमान आने वाले हो तो आप इस तरह से सजा के देंगे तो सब देखते ही रह जाएंगे, ओर अभी तो सर्दियों के मौसम में सुंदर ओर ताजे गाजर भी मील रहे गाजर खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद है

गाजर की बर्फी (gajar ki barfi recipe in Hindi)

#dec
गाजर की बर्फी खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है ओर ये दिखने मे भी इतनी सुंदर लगती है के बच्चे तो झट से प्लेट से उठा ले, ओर अगर घर पर मेहमान आने वाले हो तो आप इस तरह से सजा के देंगे तो सब देखते ही रह जाएंगे, ओर अभी तो सर्दियों के मौसम में सुंदर ओर ताजे गाजर भी मील रहे गाजर खाना भी सेहत के लिए फायदेमंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोगाजर
  2. 1 गिलास दूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 5 चम्मचसूजी
  5. 2 चम्मचपाउडर दूध
  6. 4 चम्मचघी
  7. 1 चम्मच इलायची पाउडर
  8. 200 ग्राम मावा
  9. आवश्यकतानुसारकाजू, किशमिश, पिस्ता, चांदी वार्क

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में सूजी को थोडा लाल होने तक भूनें फीर एक कढ़ाई में घी गर्म करें उसमें कद्दूकस गाजर डाले

  2. 2

    फिर गाजर थोड़ा पानी छोड़ेगा, पानी सूख जाए तब दूध डाले

  3. 3

    फ़िर उसमें भूनी सूजी डाले, फिर चीनी

  4. 4

    फिर चलाते रहे चीनी गल जाए तो मावा ओर दूध पाउडर डाले, हालाकि मावा डालने पर दूध पाउडर न भी डालने से चलेगा जरूरी नहीं है मुझे पसंद आता है इसलिए डाला ओर मावा मेरा बोहोत हार्ड हो गया था फ्रीज में रख कर तो मैने बनाने से पहले थोड़ा दूध से ढीला कर दिया था ताकि बर्फी में मुझे परेशानी न हो इलायची पाउडर भी डाल दें थोड़े काजू किशमिश पिस्ता डाले ओर कुछ सजाने के लिए रख दें

  5. 5

    इसको इतना चलाइए की कढ़ाई छोड़ने लगे फिर एक बर्फी ट्रे या कोई थाली में थोड़ा घी लगाकर उसमें मिश्रण को डालकर फैला लें अब बचे हुए कजू किशमिश पिस्ता डालें ओर चांदी का वार्क लगा लें थोड़ा ठंडा होने दें ओर मनपसंद आकार में काट लें बस तैयार है हमारी टेस्टी गाजर बर्फी जिसे देखते ओर खुसबू से मू में पानी आ जाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rinky Ghosh
Rinky Ghosh @cook_24028590
पर
सामग्री वही बस तरीका अलग कुछ मा के नुस्खे, कुछ मेरी खोज
और पढ़ें

Similar Recipes