गाजर की खीर (Gajar ki Kheer recipe in hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#mw गाजर की बहुत मीठी मीठी स्वीट डिश बनाई जाती है ।उनमे से एक डिश गाजर की खीर जो में बहुत बनाती हू बनाई है । ये खीर व्रत में भी काम आ जाती हैं । गाजर वेसे भी बहुत फायदा करती है और दूध ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलकर तो पूरी हेल्दी डिश बन जाती है ।

गाजर की खीर (Gajar ki Kheer recipe in hindi)

#mw गाजर की बहुत मीठी मीठी स्वीट डिश बनाई जाती है ।उनमे से एक डिश गाजर की खीर जो में बहुत बनाती हू बनाई है । ये खीर व्रत में भी काम आ जाती हैं । गाजर वेसे भी बहुत फायदा करती है और दूध ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलकर तो पूरी हेल्दी डिश बन जाती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30मिनिट
4लोग
  1. 1/2 किलोगाजर
  2. 1 किलोदूध
  3. स्वादानुसारशक्कर
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 4 चम्मचबादाम-पिस्ता कटे हुए
  7. 2 चम्मचसूखी गुलाब की पत्तिया
  8. 8-10किशमिश

कुकिंग निर्देश

25-30मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले गाजरो को साफ धो कर छिल लेंगे।फिर उनको एक प्लेट में कस लेंगे।अब गेस पर दूध को चड़ा कर उबाल कर धीमी आंच पर रडने देंगे।दूसरी तरफ गेस पर कड़ाई चड़ा देंगे और घी डालकर हल्का गरम करेँगे ।फिर हम कसी हुई गाजरो को डाल देंगे और 2मिनिट फ्राई करेंगे ।

  2. 2

    अब हम दूध जो रड रहा है उस गेस को बन्द करेंगे ।और अब दूध को गाजर में मिक्स करेन्गेऔर 5मिनिट धीमहि आँच पर पकने देँगे ।फिर हम शक्कर,इलायची पाउडर डाल कर मिक्स करेँगे ।

  3. 3

    जब खीर अछे से रड जाती है तब उसमें 2टि स्पून कटे हुवे बादाम पिस्ता,किशमिश और1/4 टि स्पून गुलाब कि पत्तियाँ डाल देंगे।इन सब का फ्लेवर बहू अछा आता है खीर में ।

  4. 4

    अब खीर को अछे से सर्विंग डिश में रख देते हैं और इसे ठंडा या गरम जेसे चाहे खायेंऔर सबको खिलाएं बहुत ही स्वादिस्ट खीर बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes