चॉकलेट पॉपकॉर्न (Chocolate popcorn recipe in hindi)

Swati
Swati @cook_26611272

बच्चों का फेवरेट स्नैक्स।
#asha

चॉकलेट पॉपकॉर्न (Chocolate popcorn recipe in hindi)

बच्चों का फेवरेट स्नैक्स।
#asha

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपमक्के के दाने
  2. 2 चम्मचबटर
  3. 1 कपनारियल तेल
  4. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  5. 1/2 कपकोको पाउडर,
  6. 1 कपपिसी चीनी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कुकर को गैस पर रखेंगे, उसमें बटर डालेंगे और मक्के के दाने डालकर प्लेट से ढक देंगे।

  2. 2

    2 मिनट में पॉपकॉर्न तैयार हो जायेंगे।

  3. 3

    अब एक पैन में पानी डालकर गर्म करेंगे। पैन के ऊपर एक काँच का बाउल रखेंग

  4. 4

    ये ध्यान रखेंगे कि बाउल पानी को छूए नहीं।

  5. 5

    अब बाउल में नारियल तेल डालेंगे।

  6. 6

    उसके बाद कोको पाउडर, मिल्क पाउडर और पिसी चीनी डालकर मिक्स करेंगे।

  7. 7

    अब इस मिक्चर को थोड़ा नार्मल तापमान पर लाने के बाद उसे तैयार पॉपकॉर्न में धीरे-धीरे डालेंगे और मिक्स करते रहेंगे जब तक चॉकलेट पूरे पॉपकॉर्न मे अच्छे से कोट न हो जाये।

  8. 8

    तैयार पॉपकॉर्न को एक बाउल में निकालकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati
Swati @cook_26611272
पर

कमैंट्स

Similar Recipes