हेल्दी चॉकलेट बनाना केक (healthy chocolate banana cake recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

चॉकलेट केक बच्चों का फेवरेट केक होता है पर इसमें बादाम पाउडर ओट्स पाउडर और बनाना का उपयोग करके इसे और भी हेल्दी बना दिया है।
#mys
#a
#kela/banana

हेल्दी चॉकलेट बनाना केक (healthy chocolate banana cake recipe in Hindi)

चॉकलेट केक बच्चों का फेवरेट केक होता है पर इसमें बादाम पाउडर ओट्स पाउडर और बनाना का उपयोग करके इसे और भी हेल्दी बना दिया है।
#mys
#a
#kela/banana

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनट
  1. पेस्ट के लिए
  2. 2केला
  3. 3/4 कपपिसी चीनी
  4. केक बैटर के लिए
  5. 1 कपओट्स पाउडर
  6. 1/2 कपबादाम पाउडर
  7. 1/2 कपतेल
  8. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1 चम्मचसिरका
  10. 1/2 चम्मचकोको पाउडर
  11. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  13. 1/4 चम्मचनमक
  14. 1/2 कपदूध
  15. 1/4 कपकटे हुए अखरोट
  16. 3 बड़े चम्मचचॉकलेट चिप्स

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिक्सी में केले और चीनी डालकर
    बिना पानी मिलाए स्मूथ प्यूरी बनायेंगे। अच्छे से
    पके केले का प्रयोग करने से टेस्ट और भी अधिक
    बढ़ जाता है।

  2. 2
  3. 3

    अब एक बाउल में केले की प्यूरी, तेल,वेनीला एसेंस
    और सिरका डालकर धीरे-धीरे हिलाते हुए
    मिलायेंगे।

  4. 4
  5. 5

    अब छलनी रखकर ओट्स पाउडर,बादाम पाउडर,
    कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और
    नमक डालकर अच्छे से छान लेंगे।

  6. 6
  7. 7

    अब इसमें दूध डालकर गाढ़ा केक बैटर तैयार
    करेंगे। केक की मिश्रण को जरूरत से ज्यादा ना
    मिलाये क्योंकि केक स्टीकी हो जाता है।

  8. 8
  9. 9

    अब इसमें भुने हुए अखरोट के टुकड़े डालकर धीरे
    से मिलायेंगे।

  10. 10

    अब टिन को तेल लगाकर चिकना करके बटर पेपर
    लगायेंगे।अब कढ़ाई में नमक डालकर स्टैंड रखकर तेज
    आँच पर प्रीहीट करेंगे।

  11. 11

    अब टिन में केक का मिश्रण डालकर टैब करके
    चोको चिप्स डालेंगे। अब टिन रखकर ढककर
    आधा मिनट तेज आँच पर फिर धीमी से मध्यम
    आँच पर ढककर 25 से 30 मिनट तक बेक करेंगे।

  12. 12

    अब पूरी तरह ठंडा करके उल्टा करके बटर पेपर
    निकाल लेंगे।

  13. 13

    हेल्दी चॉकलेट बनाना केक तैयार है।

  14. 14

    अब मोटी स्लाइस में काटकर सर्व करेंगे।

  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes