तंदूरी मशरूम और पनीर टिक्का (Tandoori mushroom aur paneer tikka recipe in Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#dec
मैने इस साल की आखिरी रेसिपी में बनाए हैं,मशरूम और पनीर टिक्का । इसको मैने देशी स्टाइल में आग पर पकाया है,जिससे इसका टेस्ट दोगुना बढ़ गया ।आप भी ट्राई करें एक बार।।

तंदूरी मशरूम और पनीर टिक्का (Tandoori mushroom aur paneer tikka recipe in Hindi)

#dec
मैने इस साल की आखिरी रेसिपी में बनाए हैं,मशरूम और पनीर टिक्का । इसको मैने देशी स्टाइल में आग पर पकाया है,जिससे इसका टेस्ट दोगुना बढ़ गया ।आप भी ट्राई करें एक बार।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५/३०मिनट
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 10-12मशरूम
  3. 1 कपदही
  4. 1 चमचचाट मसाला
  5. 2 छोटे चम्मचबेसन
  6. स्वादानुसारनमक
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  9. 2 छोटे चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 3/4 चमचबटर
  11. 2प्याज मोटा कता हुआ
  12. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती गार्निश के लिए
  13. 1 छोटानींबू
  14. आवश्यकतानुसार हरी चटनी (धनिया पत्ती,लहसुन नमक,नींबू और दही के साथ बनी हुई)

कुकिंग निर्देश

२५/३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को धूल लीजिए,मशरूम को साफ कपड़े से साफ कर लीजिए।

  2. 2

    अब पनीर के बड़े बड़े पीस कट के लीजिए,मशरूम का पीछे का हिस्सा काट दीजिए या तो पूरा या थोड़ा थोड़ा।

  3. 3

    अब एक बर्तन में आधा कप दही,बेसन,चाट मसाला,अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर मिक्स कर लीजिए,इसी पेस्ट में पनीर और मशरूम डालकर हल्के हाथ से मिक्स कर दीजिए।

  4. 4

    ध्यान रहे पनीर टूटे नहीं मिक्स करते हुए,अब इसको १०/१५मिनट तक मेरिनेट होने दीजिए।

  5. 5

    चटनी बनाने की विधि: एक तरफ जब तक कि मशरूम और पनीर मेरिनेट हो रहे है,तब तक चटनी बना लीजिए, चटनी के लिए धनिया पट्टी एक कप आधा कप दही,नमक स्वादानुसार,और लहसुन की ५/६कलियां आधा नींबू का रस डालकर मिक्सर में पीस लीजिए।

  6. 6

    अब तंदूर (barbeque grill)में कोयले रखकर आग लगा लीजिए,जब तक कोयले मेसे धुआ पूरी तरह से नहीं निकल जाता टबतक हम टिक्का को नहीं पकाना है,क्यूंकि धुएं की स्मेल टिक्का का टेस्ट खराब के देगा।

  7. 7

    अब इसकी स्टिक लेकर उसमें आराम से एक पनीर का टुकड़ा एक प्याज़ का टुकड़ा ऐसे करके ३)४ पीस लगा लीजिए,अब आग पर रखकर एक साइड से पकने दीजिए,जब यह एक साइड से पक जाए तो इस्पे ब्रश की सहायता से पिघला हुआ बटर लगा दीजिए।इससे इसके टेस्ट में बटरी स्मोकी फ्लेवर आ जाता है और टिक्का क्रिस्पी भी बनता है।

  8. 8

    ऐसे ही मशरूम टिक्का भी बना लीजिए ।और सर्व कीजिए गर्मागर्म तंदूरी टिक्का हरी चटनी के साथ।

  9. 9

    नोट : आप चाहें तो इसमें शिमला मिर्च मोटी कती हुई और टमाटर को बीज निकालकर मोटा काटकर भी पनीर के बीच में लगाकर रोस्ट कर सकते हैं। मैने सिर्फ पनीर और प्याज़ किया है,जो मेरे घर में सभी को सिर्फ ये दो ही पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes