आलू मलाई कटलेट (aloo malai cutlet recipe in Hindi)

Dolly Sharma
Dolly Sharma @cook_27974300
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 6 (400 ग्राम) आलू -उबले हुए
  2. 2-3 चम्मचमैदा
  3. 1/2 कपमेयोनेज़
  4. 2-3 छोटी चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ
  5. 2हरी मिर्च - बारीक कटी हुई
  6. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  7. 1/2 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट -
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  9. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर -
  10. 1 छोटी चम्मचनमक - या स्वादानुसार
  11. 2ब्रेड क्रम्ब - ब्रेड से बने हुये
  12. आवश्यकतानुसारतेल - तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

60 मिनिट
  1. 1

    आलू मलाई कटलेट बनाने के लिए उबले हुए आलू को छील कर इन्हें किसी बड़े प्याले में कद्दूकस कर लीजिए.

  2. 2

    कद्दूकस किए हुए आलू में नमक, अदरक का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए.

  3. 3

    अब मैदा में थोडा़ सा पानी डालकर गुठलियां समाप्त होने तक पतला घोल तैयार कर लीजिए.

  4. 4

    आलू के मिश्रण में से थोडा़ सा मिश्रण लेकर गोल कर लीजिए और उसके बीच में ऊंगली की सहायता से गड्ढा़ बना लीजिए. अब इस गड्डे में थोडी़ सी मेयोनेज़ डाल कर भर दीजिए और थोड़े से आलू का मिश्रण लेकर उस होल के ऊपर रख कर मेयोनीज को पूरी तरह बंद कर दीजिए.

  5. 5

    हल्के हाथों से दबाकर, गोल या ओवल आकार देकर कटलेट तैयार कीजिये, इस कटलेट को मैदा के घोल में डुबाकर निकालिये और अब ब्रेड के चूरा में अच्छी तरह लपेटिये, और प्लेट में रख लीजिये, सारे कटलेट इसी तरह बनाकर तैयार करके, प्लेट में रख लीजिये.

  6. 6

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल के अच्छे से गरम होने पर इसमें कटलेट डालिये और तलिये, जब कटलेट दोनों ओर से ब्राउन हो जाय तो, प्लेट में पेपर बिछा कर, तले हुये कटलेट, कढ़ाई से निकाल कर उस पर रखिये. सारे कटलेट इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.

  7. 7

    आलू मलाई कटलेट तैयार हैं. गरमा गरम आलू मलाई कटलेट हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी या टमेटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dolly Sharma
Dolly Sharma @cook_27974300
पर

कमैंट्स

Similar Recipes