नो यीस्ट इंस्टेंट पिज़्ज़ा(no yeast Instant pizza recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#NoOvenBaking
यह शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया आटा पिज़्ज़ा
है।जो बहुत ही टेस्टी ओर हेल्थी भी है।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और जल्दी बनकर तैयार भी हो जाता है।

नो यीस्ट इंस्टेंट पिज़्ज़ा(no yeast Instant pizza recipe in Hindi)

#NoOvenBaking
यह शेफ नेहा जी द्वारा बताया गया आटा पिज़्ज़ा
है।जो बहुत ही टेस्टी ओर हेल्थी भी है।इसे बनाना बहुत ही आसान है।और जल्दी बनकर तैयार भी हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. पिज़्ज़ा बेस के लिए
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 छोटी चम्मचया स्वादानुसार नमक
  7. 3 छोटी चम्मचरिफाइंड तेल
  8. टॉपिंग के लिए सामग्री
  9. 1प्याज कटा
  10. 1शिमला मिर्च कटी
  11. 2 छोटी चम्मचस्वीट कॉर्न उबली हुई
  12. 1/4 छोटीचम्मचली मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारऑरेगैनो
  14. आवश्कता अनुसार चिली फ्लेक्स
  15. आवश्यकतानुसारपिज़्ज़ा सॉस
  16. आवश्कता अनुसारबटर
  17. आवश्यकतानुसारचीज़
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    पिज़्ज़ा बेस के लिए 1 बर्तन में आटा,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,नमक और तेल डालकर सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे। और दही डालकर हल्का नरम आटा लगा लेंगे।

  2. 2

    इस आटा को गीले कपड़े से ढक कर 15 मिनट के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब इस आटे की बराबर साइज की लोइया बनाकर गोल बेल लेंगे। लेकिन ध्यान रहे हम जितना मोटा या पतला बेलेंगे वो बैक करने पर फूल कर दुगुना हो जाएगा।

  4. 4

    अब इसे फोक से छेद कर लेंगे।अब एक कड़ाही लेंगे। उसमे नमक डालकर स्टैंड रखेंगे। फिर प्लेट से ढक कर 10 मिनट के लिए प्री हिट कर लेंगे।अब एक प्लेट को तेल लगाकर ग्रीस कर लेंगे फिर उसपर पिज़्ज़ा बेस रखकर 8 से 10 मिनट के लिए मीडियम आंच पर ढक कर बेक होने देंगे।

  5. 5

    फिर इसे प्लेट में निकाल लेंगे।इसी तरह सारे बेस बना लेंगे। अब पिज़्ज़ा बेस के ऊपर पहले थोड़ा बटर लगाएंगे।फिर पिज़्ज़ा सॉस लगा ले।

  6. 6

    अब कटी प्याज,शिमला मिर्च,कॉर्न को एक बाउल में डालेंगे।उसमे नमक,ऑरेगैनो, चिली फ्लेक्स,काली मिर्च डालकर सबको मिक्स कर लेंगे।अब इसे पिज़्ज़ा के ऊपर 2 छोटीचम्मचडालेंगे। ऊपर से 2 छोटीचम्मचचीज़ कद्दूकस कर के डाल देंगे।

  7. 7

    अब इस तैयार पिज़्ज़ा बेस को किसी तवा या नॉनस्टिक पैन पर धीमी आंच पर ढक कर 2 से 3 मिनट पका लेंगे।जब चीज़ मेल्ट हो जाय तो समझे कि आपका क्रिस्पी,नो यीस्ट,नो ओवन इंस्टेंट आटा पिज़्ज़ा तैयार है। एन्जॉय करिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes