गाजर शेप गाजर का हलवा (gajar shape gajar ka halwa recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#laal
आज मैंने लाल थीम के लिए ठंड के मौसम की बहुत ही लोकप्रय मीठा डिश गाजर का हलवा बनाई है। गाजर में विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है।

गाजर शेप गाजर का हलवा (gajar shape gajar ka halwa recipe in Hindi)

#laal
आज मैंने लाल थीम के लिए ठंड के मौसम की बहुत ही लोकप्रय मीठा डिश गाजर का हलवा बनाई है। गाजर में विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटे से अधिक
६ लोगो के लिए
  1. 1 किलोगाजर
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 कपपाउडर दूध
  4. 250 ग्रामचीनी
  5. 5बड़ी चम्मच घी
  6. 1/2 कपकाजू और किशमिश
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

१ घंटे से अधिक
  1. 1

    गाजर शेप गाजर हलवा बनाने के लिए--

  2. 2

    सबसे पहले गाजर को अच्छे से धोकर साफ कर लीजिए, फिर गाजर को छीलकर कद्दूकस कर लीजिए।

  3. 3

    अब कद्दूकस किए गए गाजर को निचोड़ कर सारा पानी निकाल लीजिए।

  4. 4

    अब एक कड़ाई गरम करे और उसमे २ चम्मच घी डालकर कद्दूकस किए गए गाजर में से आधी डालकर भूने और बाकी आधी दूसरी बार घी डालकर भूनें।

  5. 5

    जब हल्का हल्का रंग बदलने लगे तो गाजर को भूनकर निकाल लीजिए। फिर एक कड़ाई में दूध को गरम होने के लिए रख दीजिए और दूध सूखकर आधी होने तक पकाएं।

  6. 6

    अब दूध में घी में भूने हुए गाजर डाले और पकाते रहे। जब तक दूध गाजर के साथ मिक्स होकर पूरी तरह से सूख ना जाए।

  7. 7

    अब जब गाजर में दूध सूखने लगे तो उसमे चीनी,पाउडर दूध और काजू, किशमिश डालकर लगातार पकाएं ताकि नीचे भी ना लगे और गाजर के साथ दूध मिक्स होकर पूरी तरह से सूख जाए।

  8. 8

    बस अब जब दूध पूरी तरह से सूखकर दाना दाना बन जाए तो बस हलवा खाने के लिए तैयार है उसमेइलायची पाउडर डालकर मिक्स करें और एक बर्तन में निकाल लीजिए।

  9. 9

    जब गाजर का हलवा ठंडा हो जाए तो उसे गाजर के आकार में बना लीजिए और परोसे जिसे देखकर बच्चे बहुत ही खुश हो जाएंगे।

  10. 10

    तैयार है हमरा गाजर शेप गाजर का हलवा।।

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes