गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul

#WM
सर्दियों में लाल और रसीली गाजर मार्केट में खूब मिलती है जिन से बहुत स्वादिष्ट हलवा बनता है।

गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

#WM
सर्दियों में लाल और रसीली गाजर मार्केट में खूब मिलती है जिन से बहुत स्वादिष्ट हलवा बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 600-700 ग्राम या 5-6 कप कसा हुआ गाजर
  2. 1 लीटरफुल फैट दूध
  3. 4-5 बड़े चम्मचघी
  4. 10-12 बड़े चम्मचचीनी (आवश्यकता के अनुसार और डालें)
  5. 5-6हरी इलायची पाउडर
  6. 10-15काजू - कटा हुआ
  7. 2-3बड़े किशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर को धो कर छील ले और फिर गाजर को कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    अब मोटे तले वाले पैन में दूध और कद्दूकस की हुई गाजर मिलाएं।

  3. 3

    धीमी से मध्यम आंच पर, पूरे मिश्रण को एक उबाल ले।

  4. 4

    अब मिश्रण धीमी आंच पर उबलने रख दे। कभी-कभी हिलाते रहें।

  5. 5

    कसा हुआ गाजर दूध में पक जाएगा और दूध कम और होने लगेगा।
    जब दूध 75% कम हो जाए, तो चीनी और पाउडर इलायची डालकर मिलाएँ।
    अच्छी तरह से हिलाओ और धीमी आंच पर उबाल और पकाना जारी रखें।

  6. 6

    अब पकते हुए हलवे में 2 बड़े चम्मच घी डालें।

    बीच-बीच में हलवे को चलाते रहें।

  7. 7

    हलवे को तब तक उबालें जब तक सारा दूध सूख न हो जाए।

  8. 8

    एक छोटा पैन लें और उसमें 2 टेबलस्पून घी डालें। एक बार जब यह पिघल जाए तो काजू और किशमिश डालें। किशमिश फूल जाएगी और काजू भूरा हो जाएगा।

  9. 9

    अब काजू के किशमिश को हलवे में डालें और एक बार मिलाएँ।

  10. 10

    परोसने से पहले कुछ और ड्राई फ़्रूट्स को अपर से डाले और गार्निश करे।

  11. 11

    गरमा गरम हलवा परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes