केरला स्टाइल फिश करी CurryHint recepie in hindi)

CurryHint
CurryHint @cook_28236168
Delhi

Kerala Fish Curry Recipe in Hindi (केरल फिश करी रेसिपी इन हिंदी): फिश करी किसको पसंद नहीं होती सभी फिश करी खाना पसंद करते हैं तो ऐसे में बहुत सी फिश करी आप लोगों को पत्ता होगी और बहुत सी फिश करी आप लोगों ने खाई होगी परंतु आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप लौंग केरल फिश करी रेसिपी जानकर केरल फिश करी बना सकते हैं

केरला स्टाइल फिश करी CurryHint recepie in hindi)

Kerala Fish Curry Recipe in Hindi (केरल फिश करी रेसिपी इन हिंदी): फिश करी किसको पसंद नहीं होती सभी फिश करी खाना पसंद करते हैं तो ऐसे में बहुत सी फिश करी आप लोगों को पत्ता होगी और बहुत सी फिश करी आप लोगों ने खाई होगी परंतु आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि कैसे आप लौंग केरल फिश करी रेसिपी जानकर केरल फिश करी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 Minutes
3 सर्विंग
  1. आधा किलो व्हाइट फिश
  2. दो प्याज
  3. एक टमाटर
  4. 6से 8 लहसुन
  5. 4हरी मिर्च
  6. 2बड़े चम्मच तेल
  7. दो बड़ी चम्मचताजा नारियल पेस्ट
  8. 1 टी स्पूनसरसों का बीज
  9. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  10. स्वाद के अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  11. 4-5कड़ी पत्ता
  12. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

45 Minutes
  1. 1

    दोस्तों सबसे पहले आपको प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, का पेस्ट तैयार करना है और याद रखे दोस्तों आपको सबसे पहले यही काम करना है ताकि बाद में कोई दिक्कत ना हो

  2. 2

    अब आपको एक बर्तन में तेल गरम करना है
    तेल जब गर्म हो जाए तब आपको उसमें नारियल पेस्ट डाल कर थोड़ा भून लेना है

  3. 3

    सबसे जरूरी काम अब आता है अब आपको इस पेस्ट मे सूखे मसले डालकर कम से कम दो तीन मिनट तक पकने देना है, अब आप इसे चलाते रहे और इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स होने दे

  4. 4

    अब आप इस मिक्सचर को आच से उठा कर एक साइड मे रख देना है
    अब आप बचा हुआ तेल को एक बर्तन में रखें तथा उसमें लाल मिर्च कड़ी पत्ता और सरसों का तेल डालेंअच्छी तरीके से चलाएं कम से कम एक से आधा मिनट

  5. 5

    अब आपको प्याज़ का पेस्ट इस में डालकर इसे अच्छे से भुनना है
    जब सारा मिक्सचर तैयार हो जाए तब आपको इसमें नारियल का पेस्ट डालना है तथा थोड़ी देर बाद फिश के छोटे-छोटे पीस डालकर इसे अच्छे से चलाएं

  6. 6

    अब आपको इसमें पानी डालना है और एक उबाल तक पकने देना है
    लीजिए आपकी केरला स्टाइल फिश करी तैयार है अभी से आप गर्म चावलों के साथ अपने घर परिवार के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
CurryHint
CurryHint @cook_28236168
पर
Delhi
I am Recipe Lover Blogger, https://curryhint.blogspot.com
और पढ़ें

Similar Recipes