बिहारी स्टाइल फिश करी (Bihari style fish curry recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#chooseToCook
#oc
#week2
आज मैंने खाने में बिहारी स्टाइल फिश बनाई जो कि मेरे घर वालो को बहुत ही पसंद है ये रेसिपी बनाने में भी बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है आप भी एक बार ये बिहारी फिश करी जरूर बना कर देखे

बिहारी स्टाइल फिश करी (Bihari style fish curry recipe in Hindi)

#chooseToCook
#oc
#week2
आज मैंने खाने में बिहारी स्टाइल फिश बनाई जो कि मेरे घर वालो को बहुत ही पसंद है ये रेसिपी बनाने में भी बहुत आसान है और खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है आप भी एक बार ये बिहारी फिश करी जरूर बना कर देखे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 किलोरोहू मछली
  2. 2गांठ लहसुन के
  3. 3 बड़े चम्मचपीली सरसों
  4. 1 बड़े चम्मचजीरा
  5. 20काली मिर्च
  6. 2 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर (आप कम ज्यादा कर सकते है)
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 बड़े चम्मचइमली का पेस्ट
  11. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  12. 3टमाटर का पेस्ट
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकता अनुसारसरसों तेल
  15. 2-3 बड़े चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में रोहू मछली को अच्छी तरह धो ले

  2. 2

    लहसुन को छिल लेंगे अब लहसुन सरसों जीरा काली मिर्च को मिक्सर में डाल कर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लेंगे

  3. 3

    अब इस पेस्ट को एक बॉउल में निकाल लेंगे और इसमे सूखे मसाले लाल मिर्च पाउडर हल्दी धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लेंगे

  4. 4

    अब धुली हुई मछली में 2 बड़े चम्मच पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह मिला कर मेरिनेट कर लेंगे और 10 मिनट कर लिए ढककर छोड़ देंगे ताकि मसाला मछली के अंदर चला जाये

  5. 5

    10 मिनट बाद गैस चालू कर सरसों तेल अच्छी तरह गर्म कर मेरिनेट की हुई मछ्ली डाल कर दोनो तरफ सुनहरा होने तक तल लेंगे इसी तरह पूरी मछली तल लेंगे

  6. 6

    अब कढ़ाई में 3से 4 बड़े चम्मच सरसों डाल कर अच्छी तरह गर्म कर लेंगे इसमे 1/2 चम्मच सरसों डाल कर चटकने देंगे आँच धीमी कर देंगे अब कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर भून लेंगे अब टमाटर का पेस्ट डाल देंगे इसे तेल छोड़ने तक भून लेंगे टमाटर भून जाने पर लहसुन और सरसों का पेस्ट डाल देंगे और तब तक भूनेंगे जब तक मसाला तेल ना छोड़ दे मसाला भून जाने पर नमक इमली का पेस्ट और कसूरी मेथी क्रेश कर डाल देंगे

  7. 7

    और मसाले में मिला कर इसे भी भून लेंगे अब पानी डाल देंगे मसाला में मिला कर 2से3 मिन उबाल आने देंगे

  8. 8

    अब ग्रेवी में तली हुई मछ्ली एक एक कर डाल देंगे अब धीमी आँच पर 5 मिनट तक धीमी आँच में पकने देंगे 5 मिनट बाद गैस बंद कर देंगे और

  9. 9

    बारीक़ कटी हरी धनिया पत्ती डाल देंगे तैयार है बिहारी स्टाइल फिश करी

  10. 10

    इसे करी को 15 मिनट बाद सर्व करें इससे मछ्ली में बहुत ही अच्छा स्वाद आता है तैयार है स्वादिष्ट बिहारी स्टाइल फिश करी इसे सर्व करें चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes