मटर मैगी मोमोज(mutter maggi momos recepie in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#Hara
आज मैने सबकी पसंद मोमोज को एक नया रूप दिया और उन्हें हरा रंग देने के लिए और इसके अंदर मैने मैगी भरी हैं।

मटर मैगी मोमोज(mutter maggi momos recepie in hindi)

#Hara
आज मैने सबकी पसंद मोमोज को एक नया रूप दिया और उन्हें हरा रंग देने के लिए और इसके अंदर मैने मैगी भरी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा लगभग
2 -4 सर्विंग
  1. स्टफ के लिए।
  2. 1 टेबल स्पूनतेल
  3. 1/4 चम्मचजीरा
  4. 2केक मैगी
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचमैगी मसाला
  8. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 कपपनीर के टुकड़े छोटे छोटे कटे हुए
  10. डॉ के लिए।
  11. 1 कपमैदा
  12. 3/4 कपमटर के दाने
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 1 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा लगभग
  1. 1

    सबसे पहले मटर के दाने को घो कर थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें। फिर एक उबले में मैदा डालें अब नमक डाले और पीसे हुए मटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें जरूरत पड़े तो पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें।

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें पनीर के टुकड़े डालकर थोड़ा फ्राई कर लें अब पनीर निकाल लें और बाकी तेल में जीरा डाल दें।

  3. 3

    अब 1 गिलास पानी डालें फिर नमक मैगी मसाला, लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डालकर मैगी केक और पनीर डालें और पानी सूखने तक पकाएं।

  4. 4

    अब गूथे हुये आटे से छोटी छोटी गोल लोई बनायें लोई को सूखे मैदा में लपेटे और गोल गोल 3 इंच व्यास की पूरी की तरह पतला बेल लें। बेली हुई पूरी में मैगी भरें और चारों ओर से मोड़ डालते हुये बन्द करदें।सभी मोमोज इसी तरह तैयार कर लें।

  5. 5

    अब स्टीमर में 1ग्लास पानी डाले और उबाल आने तक ढक दें। फिर उसमे मोमोज डाले जितने एक बार में आ पाए भाप में 10-15 मिनिट पकायें।सबसे नीचे वाले बर्तन के मोमोज पक गये हैं। मोमोज
    तैयार हैं। इस प्रकार सारे मोमोज बना कर तैयार कर लें। गरमा गर्म मोमोज को तीखी चटनी और मियोनिस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes